Stocks to Buy: घरेलू शेयर बाजार में ग्लोबल ट्रिगर्स के बीच कंपनियों के तिमाही अपडेट के चलते भी स्टॉक्स में हलचल दिखाई दे रही है. बाजार में आज ग्लोबल ट्रिगर्स तो पॉजिटिव ही दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में बढ़िया स्टॉक्स में दांव लगाने का सही मौका है. ट्रिगर्स के चलते आज कुछ शेयरों पर BUY की राय आ रही है, तो कुछ पर SELL की राय बन रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की ओर से फ्यूचर्स में ट्रिगर्स वाले 3 इंट्राडे स्टॉक्स में पैसे लगाने की सलाह आई है. वहीं, एक बैंकिंग स्टॉक है, जहां आपको बिकवाली करनी है. आइए जानते हैं कि आपको इन शेयरों में किन टारगेट्स के लिए और क्यों पैसे लगाने की सलाह है.

Buy ITC Futures:

ITC के फ्यूचर्स में खरीदारी करने की राय है. 500 के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. टारगेट प्राइस 520, 530 का रहेगा. NCLT ने कंपनी के होटल कारोबार के डीमर्जर को मंजूरी दे दी है.  

Buy Federal Bank Futures:

Federal Bank के फ्यूचर्स में खरीदारी करने की सलाह है. स्टॉपलॉस 191 पर लगाना है और टारगेट 199, 204 का दिया है. बैंक ने दूसरी तिमाही के लिए मजबूत बिजनेस अपडेट दिया है, इससे आउटलुक अच्छा दिख रहा है. आज स्टॉक में तेजी देखने को मिल सकती है.

Buy Metropolis Futures:

Metropolis के फ्यूचर्स में खरीदारी करने की राय है. स्टॉपलॉस 2208 पर रखना है. टारगेट प्राइस 2275, 2295 पर रखना है. कंपनी ने FY25 की दूसरी तिमाही के लिए अच्छा बिजनेस अपडेट दिया है, जो इसके लिए पॉजिटिव ट्रिगर है.

Sell IndusInd Bank Futures:

IndusInd Bank के फ्यूचर्स में बिकवाली करने की राय है. स्टॉपलॉस 1420 पर रखना है. टारगेट नीचे से 1380, 1365, 1358 का रखा है. कंपनी ने कमजोर तिमाही अपडेट दिए हैं. CASA रेशियो थोड़ा घटा है, ग्रोथ दिखी है, लेकिन धीमेपन के संकेत आते दिखे हैं.