Stocks to Buy: घरेलू शेयर बाजार में लगातार नौ दिनों से तेजी दिखाई दे रही है. बुधवार (28 अगस्त) को ग्लोबल बाजारों से सुस्त संकेत हैं, लेकिन प्री-ओपनिंग में बाजार के सपाट खुलने के संकेत मिले. लेकिन बाजार की सुस्ती में भी स्टॉक्स से बढ़िया कमाई के मौके भी हैं. ट्रिगर्स के चलते कुछ बढ़िया इंट्राडे स्टॉक्स में पैसा लगाने का मौका है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की ओर से 2 इंट्राडे स्टॉक्स में पैसे लगाने की सलाह आई है- Zydus Life, Vedanta Futures. नीचे जानिए कि आपको इन शेयरों में किन टारगेट्स के लिए और क्यों पैसे लगाने की सलाह है.

Buy Zydus Life

Zydus Life के स्टॉक में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 1105 पर रखना है. टारगेट प्राइस 1122, 1132, 1138 पर रहेगा. Jefferies की ओर से डबल अपग्रेड मिला है. ब्रोकरेज ने इसपर अपना टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है. अब इसमें 1210 की बजाय 1450 के लेवल के लिए निवेश करने की सलाह है.

Buy Vedanta Futures

Vedanta के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 455 पर रखना है. टारगेट प्राइस 471, 475, 482 पर रखना है. अभी मेटल्स स्टॉक्स मजबूत दिख रहे हैं. बेस मेटल्स की कीमतें भी बढ़त पर हैं, ऐसे में यहां पर खरीदारी की राय आ रही है.