Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजारों में एक बार फिर जबरदस्त तेजी दिखाई दे रही है. बाजार ने पिछले दो हफ्तों में धीरे ही सही, लेकिन नए रिकॉर्ड हाई लेवल छुए हैं. इस हफ्ते भी अच्छे ट्रिगर्स ही हैं. सोमवार (2 सितंबर) को बाजार बढ़िया कारोबार के संकेत दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में शेयरों में कमाई का मौका भी मिलेगा. सही ट्रिगर्स वाले स्टॉक्स इंट्राडे में भी अच्छी कमाई करा सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आपके लिए ऐसे ही ट्रिगर वाले शेयर में खरीदारी की सलाह है. आज HPCL के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. कच्चे तेल के दामों में गिरावट का असर आपको स्टॉक में देखने को मिलेगा

Buy HPCL Futures

HPCL फ्यूचर्स खरीदकर चलिए. स्टॉपलॉस आपको 416 पर लगाना है और टारगेट प्राइस 428, 433 पर दिया है. कच्चा तेल शुक्रवार को बड़ी गिरावट लेकर $77 प्रति बैरल के नीचे आ गया था. इससे OMCs stocks अभी बहुत मजबूत दिख रहे हैं.

वैश्विक स्तर पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 0.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 76.38 डॉलर प्रति बैरल हो गया जबकि ब्रेंट क्रूड का दाम 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80.36 डॉलर प्रति बैरल पर था.