Tata Steel, SAIL, Vedanta फ्यूचर्स में ताबड़तोड़ कमाई के लिए रहें तैयार, अनिल सिंघवी बुलिश
Stocks to Buy for Intraday: अनिल सिंघवी ने आज Tata Steel, SAIL, Vedanta में खरीदारी की राय दी है. ग्लोबल बाज़ारों में मेटल में तेजी दर्ज हो रही है. साथ ही ऐसी खबरें आ रही हैं कि सरकार स्टील पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगा सकती है.
Stocks to Buy for Intraday: घरेलू शेयर बाजार में सोमवार (14 अक्टूबर) को पॉजिटिव संकेतों के बीच अगर ट्रेडर्स और निवेशक बढ़िया स्टॉक्स में पैसा लगाने का सोच रहे हैं, तो इंट्राडे स्टॉक्स पर नजर डाल सकते हैं. खबरों के ट्रिगर के चलते आपको बढ़िया तेजी दिख सकती है. इंट्राडे में ऐसे ट्रिगर्स के दम पर पैसा लगाने के लिए कई स्टॉक्स पर रेकमेंडेशन आ रही है. खासकर, मेटल स्टॉक्स पर अभी बुलिश नजरिया बन रहा है. स्टील पर सरकार की ओर से एक बड़ा फैसला आने के पहले Steel Stocks पर खरीदारी की राय आ रही है.
आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की ओर से ऐसे 3 इंट्राडे स्टॉक्स में पैसे लगाने की सलाह आई है. आइए जानते हैं कि आपको इन शेयरों में किन टारगेट्स के लिए और क्यों पैसे लगाने की सलाह है.
स्टील और मेटल स्टॉक्स में करें खरीदारी
अनिल सिंघवी ने आज Tata Steel, SAIL, Vedanta में खरीदारी की राय दी है. ग्लोबल बाज़ारों में मेटल में तेजी दर्ज हो रही है. शुक्रवार को बेस मेटल 4% तक मजबूत होकर बंद हुए थे. वहीं, स्टील पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी संभव है. ऐसी खबरें आ रही हैं कि सरकार स्टील पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगा सकती है.
किन स्टॉक्स में करनी है खरीदारी
1. Buy Tata Steel Futures:
Stop Loss: 157
Target: 166, 168, 170
2. Buy SAIL Futures:
Stop Loss: 131.50
Target: 136, 138, 140
3. Buy Vedanta Futures:
Stop Loss: 492
Target: 505, 510, 518