Stocks to Buy: घरेलू शेयर बाजार में बीते हफ्ते के अंत में कंसॉलिडेशन दिखाई दिया था. सोमवार (30 सितंबर) को जैसे ग्लोबल ट्रिगर हैं, उन्हें देखकर लगता है कि बाजार में थोड़ा मिला-जुला एक्शन दिखाई दे सकता है. लेकिन स्टॉक्स में भरपूर एक्शन के लिए बाजार तैयार हैं. ट्रिगर्स भी हैं, और मौके भी. इंट्राडे ट्रेडिंग में सही स्टॉक्स चुनने का समय है. ट्रिगर्स के चलते कुछ बढ़िया इंट्राडे स्टॉक्स में पैसा लगाया जा सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की ओर से 2 इंट्राडे स्टॉक्स में पैसे लगाने की सलाह आई है. इनमें फ्यूचर्स मार्केट में खरीदारी करने की राय है. आइए जानते हैं कि आपको इन शेयरों में किन टारगेट्स के लिए और क्यों पैसे लगाने की सलाह है.

Buy Vedanta Futures:

Vedanta के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 505 पर रखना है. टारगेट 519, 523 पर रखना है. ग्लोबल मार्केट में मेटल्स में मजबूती दिखाई दे रही है, इसका फायदा मेटल स्टॉक्स में देखने को मिल सकता है. ये हमारा ऑल टाइम स्टॉक है. लॉन्ग टर्म में आपको यहां 600 रुपये का लेवल भी देखने को मिल सकता है.

Buy JSPL Futures:

JSPL के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 1013 पर रखना है और टारगेट प्राइस 1045, 1055, 1065 का लेकर चलना है. जैसाकि हमने कहा कि ग्लोबल मार्केट में मेटल्स में मजबूती है, इसका फायदा आपको मेटल स्टॉक्स में देखने को मिलेगा. आज मेटल स्टॉक्स फोकस में रहेंगे.