Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजारों में इस हफ्ते तूफानी तेजी में कमाई का मौका है. आज मंथली एक्सपायरी है, ऐसे में आज के कारोबार पर नजर रहेगी. अच्छे ट्रिगर के दम पर आज बढ़िया स्टॉक में पैसे लगाने का मौका है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने  PI Industries, PB Fintech में खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही उन्होंने Dr Reddy के ट्रिगर के बाद इसमें निवेशकों को कॉल दिया है.

Buy PI Industries Futures:

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PI Industries के फ्यूचर्स में खरीदारी की सलाह है. स्टॉपलॉस 3755 रुपये पर रखना है और टारगेट प्राइस 3840, 3890 पर रखना है. कंपनी ने छोटा अधिग्रहण किया है, लेकिन बढ़िा बायोलॉजिक्स अधिग्रहण है. स्टॉक अभी आकर्षक वैल्युएशन पर ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज हाउस Jefferies ने BUY की रेटिंग के साथ 4740 का बड़ा टारगेट दिया है.

Buy PB Fintech:

PB Fintech में खरीदारी की सलाह है. स्टॉपलॉस 1330 पर रखकर चलना है. और टारगेट प्राइस 1360, 1375, 1390 का दिया है. कंपनी के लिए ग्रोथ का आउटलुक बहुत अच्छा दिख रहा है और मार्जिन में सुधार आया है. ब्रोकरेज हाउस CITI ने BUY की रेटिंग के साथ 1600 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. 

Dr Reddy’s Futures:

Dr Reddy’s Lab ने Haleon ग्रुप के साथ Nicotinell पोर्टफोलियो अधिग्रहण से जुड़ा बड़ा सौदा किया है. निकोटीन रिप्लेसमेंट थेरेपी पोर्टफोलियो खरीद के लिए सब्सिडियरी का करार हुआ है. सब्सिडियरी 4835 करोड़ रुपये का अपफ्रंट पेमेंट (कैश) में करेगी. 2025, 2026 में  प्रदर्शन के आधार पर 444 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान करेगी. सौदे में शामिल पोर्ट फोलियो का 2023 में 2293 करोड़ रुपये की आय है.

अनिल सिंघवी ने कहा कि शॉर्ट टर्म में स्टॉक पर न्यूट्रल से थोड़ा निगेटिव का आउटलुक बन रहा है, लेकिन लॉन्ग टर्म के लिए इसपर पॉजिटिव नजरिया है. अगर स्टॉक में बड़ा गिरावट आता है तो लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए इसमें जरूर खरीदारी की सलाह है. 5900-5920 अच्छा एंट्री रेंज है.