धांसू कमाई कराने को तैयार ये 2 Stocks! ब्रोकरेज के साथ अनिल सिंघवी भी बुलिश
Stocks to BUY: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज ऐसे ही दो शेयरों में इंट्राडे के लिहाज से खरीदारी करने की राय दी है. इसमें से Divi's Lab, Allied Blenders पर खरीदारी की राय है.
Stocks to BUY: घरेलू शेयर बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली के बीच एक बार फिर से गिरावट आई है. निफ्टी की मंथली एक्सपायरी पर एडजस्टमेंट और FIIs की बिकवाली के चलते बाजार फिर से सेंसिटिव बने हुए हैं. इस बीच ब्रोकरेजेज की ओर से कई शेयरों पर खरीदारी की राय आ रही है.
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज ऐसे ही दो शेयरों में इंट्राडे के लिहाज से खरीदारी करने की राय दी है. इसमें से Divi's Lab, Allied Blenders पर खरीदारी की राय है. आप नीचे ट्रिगर्स और टारगेट प्राइस चेक कर सकते हैं.
Buy Divi’s Lab (Cash):
कैश मार्केट में Divi's Lab में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 5850 पर रखना है. टारगेट प्राइस 6100, 6150 का रहेगा. फार्मा स्टॉक्स अभी बहुत मजबूत दिखाई दे रहे हैं. Divi’s Lab पर ब्रोकरेज भी बुलिश दिखाई दे रहे हैं. CITI ने इसपर BUY की अपनी रेटिंग बनाए रखी है और 6850 का टारगेट प्राइस दिया है.
BUY Allied Blenders:
Allied Blenders में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 319 पर लगाएं और टारगेट प्राइस 328, 332, 335 पर रहेगा. लिकर शेयर अभी बहुत मजबूत लग रहे हैं. ICICI Securities ने यहां BUY की राय मेंटेन की है और और 400 का टारगेट दिया है.