फटाफट बेच दें ये 2 Stocks, कच्चे तेल की कीमतों का पड़ेगा असर, खरीद लें ये PSU शेयर
Stocks to BUY-SELLआज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की ओर से 2 इंट्राडे स्टॉक्स पर बिकवाली करने की सलाह आई है. इनमें फ्यूचर्स मार्केट में SELL करने की राय है. इसके अलावा, एक PSU स्टॉक है, जहां खरीदारी की राय बन रही है.
Stocks to BUY-SELL: घरेलू शेयर बाजार में ये पूरा हफ्ता गिरावट के नाम रहा है. बीते दो हफ्तों की रिकॉर्ड हाई तेजी के बाद बाजार लगातार नीचे आ रहे हैं. गुरुवार की भयंकर बिकवाली के बाद शुक्रवार को भी बाजार के लिए कमजोर संकेत हैं. खासकर, FIIs की बिकवाली की और कच्चे तेल में तेजी बाजार के लिए बड़ा ट्रिगर साबित हो रहे हैं. ईरान के तेल ठिकानों पर इजरायल के हमले की आशंका से कच्चा तेल 4 परसेंट उछलकर एक महीने की ऊंचाई पर 78 डॉलर के पास पहुंच गया है. ऐसे में तेल कंपनियों के शेयरों में हलचल है. इस लिहाज से स्टॉक्स में पोजीशन बनाना जरूरी है.
आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की ओर से 2 इंट्राडे स्टॉक्स पर बिकवाली करने की सलाह आई है. इनमें फ्यूचर्स मार्केट में SELL करने की राय है. इसके अलावा, एक PSU स्टॉक है, जहां खरीदारी की राय बन रही है. आइए जानते हैं कि आपको इन शेयरों में किन टारगेट्स के लिए और क्यों BUY-SELL की राय है.
Sell HPCL Futures:
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
HPCL के फ्यूचर्स में बिकवाली की राय है. स्टॉपलॉस 423 पर लगाकर SELL कॉल लेनी है. टारगेट 412, 407, 400 का रखना है. कंपनी के लिए कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें बड़ा निगेटिव ट्रिगर हैं.
Higher crude price is negative
Sell Interglobe Futures:
Interglobe Aviation यानी Indigo के फ्यूचर्स में भी बिकवाली करने की राय है. स्टॉपलॉस 4780 पर रखकर चलना है. टारगेट 4690, 4650, 4625 पर रखना है. कच्चे तेल में तेजी कंपनी के लिए अच्छी खबर नहीं है.
Buy ONGC Futures:
ONGC के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 289 पर रखकर 299, 304, 308 के टारगेट के लिए निवेश करना है. कंपनी को कच्चे तेल के दामों में तेजी का फायदा मिलेगा.
09:45 AM IST