Anil Singhvi Stocks: घरेलू शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव के बीच लिस्टेड कंपनियां तीसरी तिमाही के लिए अपने बिजनेस अपडेट जारी कर रही हैं. इसके चलते शेयरों में एक्शन दिखने के चांस हैं. कई कंपनियों का प्रदर्शन बेहतर हुआ है और आगे के लिए ग्रोथ आउटलुक अच्छा दिख रहा है, जिससे कि इंट्राडे कारोबार में भी इनमें अच्छी तेजी दिख सकती है. तो इंट्राडे ट्रेडर्स के लिए ऐसे शेयर पहचानना जरूरी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बुधवार को दो इंट्राडे स्टॉक पर BUY की रेकमेंडेशन दी है. आज Signature Global और Ashiana Housing में खरीदारी का मौका है. नीचे टारगेट और स्टॉपलॉस की डीटेल चेक कर सकते हैं.

1. Signature Global- BUY

रियल्टी शेयर Signature Global में खरीदारी की सलाह दी है. स्टॉप लॉस (SL) ₹1335 पर रखना है. लक्ष्य (Tgt) ₹1370, ₹1385, ₹1400 पर रखा है. कंपनी ने मजबूत तिमाही प्रदर्शन दिखाया है. कंपनी की प्री-सेल्स में 120% की वृद्धि दर्ज की गई है. हालिया तिमाही में शानदार प्रदर्शन से शेयर में तेजी की संभावना है.

2. Ashiana Housing- BUY

Ashiana Housing भी रियल्टी कंपनी है. इसमें खरीदारी करने की सलहा है. स्टॉप लॉस (SL) ₹359 पर लगाएं और ₹368, ₹372, ₹375 के टारगेट प्राइस को फॉलो करें. कंपनी ने भी मजबूत तिमाही अपडेट दिया है. कंपनी की सेल्स में 161% की बढ़ोतरी और बुकिंग्स में 79% का इजाफा हुआ है. तिमाही प्रदर्शन को देखते हुए शेयर में उछाल की उम्मीद है. 

अनिल सिंघवी के अनुसार, दोनों कंपनियों ने अपनी तिमाही रिपोर्ट में मजबूत प्रदर्शन दिखाया है. Signature Global और Ashiana Housing पर नजर बनाए रखें और खरीदारी के मौके का फायदा उठाएं. स्टॉप लॉस का ध्यान रखते हुए दिए गए टारगेट प्राइस तक निवेश करके चल सकते हैं.