Vedanta पर Anil Singhvi ने कहा- बेचें, BUY के लिए चुना ये Small cap Stock; नोट करें SL, TGT
Anil Singhvi Stocks of the day: जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज अपने स्टॉक ऑफ द डे में Vedanta के फ्यूचर में बिकवाली की सलाह दी है. जबकि स्मॉल कैप कंपनी HBL Power को कैश में खरीदारी के लिए चुना है.
Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल संकेत बेहद दमदार हैं. FIIs और घरेलू फंड्स की खरीदारी के अच्छे आंकड़े हैं. शुक्रवार को लाइफ हाई पर बाजार बंद हुए. तकनीकी तौर पर बेहद मजबूत है. डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन के दमदार आंकड़े हैं. इन मैक्रो फैक्टर्स का असर आज (18 जून) के कारोबार में देखने को मिलेगा. इन सेंटीमेट्स के बीच, जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज अपने स्टॉक ऑफ द डे में Vedanta के फ्यूचर में बिकवाली की सलाह दी है. जबकि स्मॉल कैप कंपनी HBL Power को कैश में खरीदारी के लिए चुना है.
Vedanta: क्या हैं Sell के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Vedanta को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने कहा कि इस स्टॉक के फ्यूचर में बिकवाली करनी है. स्टॉक पर 454 रुपये का स्टॉपलॉस रखना है. इसके लिए तीन टारगेट 441, 435, 430 दिए हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, ग्लोबल लेवल पर लगातार तीसरे दिन मेटल्स में कमजोरी है. कॉपर और एल्युमीनियम दो महीने के निचले स्तर पर हैं. रियल्टी में सुस्ती के चलते चीन में मेटल्स में कमजोरी देखने को मिली है.
HBL Power: क्या हैं Buy के टारगेट
अनिल सिंघवी ने HBL Power को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने कहा कि इस स्टॉक के कैश में खरीदारी करनी है. स्टॉक पर 472 रुपये का स्टॉपलॉस रखना है. इसके लिए तीन टारगेट 483, 487, 495 दिए हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, रेलवे सिक्युरिटी सिस्टम बनाने वाली कंपनी है. ये कंपनियां एक्शन में रह सकती हैं. इस स्टॉक्स के लिए आउटलुक दमदार नजर आ रहा है.