दौड़ने को तैयार Anil Singhvi का पसंदीदा शेयर, इस सीमेंट स्टॉक पर भी लगाया दांव; जानें टारगेट्स
Anil Singhvi Stocks of the day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज (15 जुलाई) 'स्टॉक ऑफ द डे' में Zomato और Ambuja Cement को चुना है. Zomato को कैश और अंबुजा सीमेंट को फ्यूचर में खरीदना है.
Anil Singhvi Stocks of the day
Anil Singhvi Stocks of the day
Anil Singhvi Stocks of the day: विदेशी सेंटीमेंट पॉजिटिव हैं. डाओ में बड़ी तेजी के संकेत हैं. FIIs की कैश, स्टॉक और इंडेक्स फ्यूचर्स में 12,000 करोड़ की खरीदारी की. डायरेक्ट टैक्स में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. बाजार टेक्निकली बेहद मजबूत है. म्यूचुअल फंड्स में रिटेल निवेशक जमकर लगा पैसा रहे हैं. बाजार में इन सेटीमेंट्स के बीच जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज (15 जुलाई) 'स्टॉक ऑफ द डे' में Zomato और Ambuja Cement को चुना है. Zomato को कैश और अंबुजा सीमेंट को फ्यूचर में खरीदना है.
Zomato: क्या हैं BUY के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Zomato को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने कहा कि इस स्टॉक के कैश में खरीदारी करनी है. इसके लिए स्टॉपलॉस 217 रखना है. टारगेट 227, 230 हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, यह शेयर लाइफ लाई पर चल रहा है. कंपनी ने बेंगलुरु और दिल्ली में अपनी प्लेटफॉर्म फीस 20 फीसदी (5 से बढ़ाकर 6 रुपये ) बढ़ा दी है.
Ambuja Cement: क्या हैं BUY के टारगेट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
अनिल सिंघवी ने Ambuja Cement को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने कहा कि इस स्टॉक के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. इसके लिए स्टॉपलॉस 667 रखना है. टारगेट 683, 689, 694 हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, सीमेंट शेयर अच्छे लग रहे हैं. अंबुजा सीमेंट में मजबूत अपट्रेंड है. मॉर्गन स्टैनली ने अंबुजा सीमेंट पर टारगेट 665 से बढ़ाकर 776 रुपये किया है. एक हफ्ते में तीन ब्रोकरेज ने स्टॉक पर लक्ष्य बढ़ाए हैं.
09:15 AM IST