Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल संकेत पॉजिट‍िव हैं. इजरायल तनाव कम हुआ लेकिन खत्म नहीं हुआ है. FIIs की इस महीने सबसे बड़ी बिकवाली रही. बड़े IPO में भी पैसा जा रहा है. नतीजों का सीजन ढीला है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है कि इस महीने FIIs ने अब तक 78,000 करोड़ रुपये की बिकवाली की. किसी एक महीने की अब तक की सबसे ज्यादा बिकवाली है. इन सेटीमेंट्स के बीच मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इंट्राडे के लिए आज 'स्टॉक ऑफ द डे' में Oberoi Realty और Share India को चुना है. Oberoi Realty के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. जबकि Share India को कैश Buy करना है. 

Oberoi Realty: क्‍या हैं Buy के टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने Oberoi Realty को स्‍टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस शेयर के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. इसका स्‍टॉपलॉस 1995 रखना है. टारगेट 2060, 2080, 2100 रखना है. माकेट गुरु का कहना है,  मजबूत अपट्रेंड में मुंबई बेस्ड रियल एस्टेट शेयर नजर आ रहे हैं. कंपनी कल ठाणे, महाराष्ट्र में एक नया प्रोजेक्ट लॉन्च करेगी. ये शेयर के लिए एक अच्छी खबर है. 

Share India: क्‍या हैं Buy के टारगेट

अनिल सिंघवी नेShare India को स्‍टॉक ऑफ द डे चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस शेयर के कैश में खरीदारी करनी है. इसका स्‍टॉपलॉस 312 रखना है. टारगेट 328, 332, 335 हैं. मार्केट गुरु का कहना है,  ब्रोकिंग कंपनियों के बहुत मजबूत नतीजे आ रहे हैं.