तगड़ा मुनाफा कराएंगे Anil Singhvi के दो पसंदीदा शेयर, कैश में BUY करें; जानें टारगेट्स
Anil Singhvi Stocks of the day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज स्टॉक ऑफ द डे में दो दिग्गज स्टॉक Jindal Saw, Credit Access Gramin को चुना है. दोनों ही शेयरों के कैश मार्केट में खरीदारी करनी है.
Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल संकेत पॉजिटिव है. डाओ लगातार पांचवे दिन पॉजिटिव रहा. हालांकि FIIs की बिकवाली का तगड़ा दबाव है. लगातार 5 दिनों से बैंक निफ्टी निगेटिव, सेंटिमेंट कमजोर हैं. वहीं, तीसरे चरण का वोटिंग परसेंटेज पहले दो चरणों के मुकाबले ठीकठाक रहा है. इन सभी सेंटीमेंट्स का आज (8 मई) घरेलू बाजार पर असर होगा. इस बीच कंपनियों के नतीजे भी आ रहे हैं. मौजूदा मार्केट सेंटीमेंट्स के बीच जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज स्टॉक ऑफ द डे में दो दिग्गज स्टॉक Jindal Saw, Credit Access Gramin को चुना है. दोनों ही शेयरों के कैश मार्केट में खरीदारी करनी है.
Jindal Saw: क्या हैं Buy के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Jindal Saw को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने इस स्टॉक के कैश में Buy की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि 555 का स्टॉपलॉस रखना है. इसके तीन टारगेट 585, 595, 610 दिए हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, कंपनी के नतीजे दमदार रहे हैं. मार्जिन्स 11.5 फीसदी से सुधरकर 17 फीसदी हो गया है. कामकाजी मुनाफा (EBITDA) 53 फीसदी और नेट मुनाफा (PAT) 41 फीसदी उछला है. कंपनी के पास मजबूत ऑर्डर बुक है.
Credit Access Gramin: क्या हैं Buy के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Credit Access Gramin को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने इस स्टॉक के कैश में Buy की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि 1388 का स्टॉपलॉस रखना है. इसके दो टारगेट 1450, 1465 दिए हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, कंपनी ने दमदार तिमाही परफॉर्मेंस दिखा है. एसेट क्वॉलिटी दमदार है. नेट इंटरेस्ट मार्जिन्स (NIMs) में सुधार आया है. ग्रोथ दमदार रही है. नंबर्स के दम पर स्टॉक में तगड़ा एक्शन दिख सकता है.