तगड़ी कमाई कराएंगे ये मल्टीबैगर Defence Stocks, अनिल सिंघवी बुलिश; कहा- BUY करें
Anil Singhvi Stocks of the day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज स्टॉक ऑफ द डे में दो डिफेंस शेयर Astra Microwave और Cochin Shipyard को चुना है. दोनों ही स्टॉक्स के कैश में BUY करनी है.
Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल संकेत मिले-जुले हैं. अमेरिकी बाजारों में मजबूती देखने को मिली. FIIs की स्टॉक्स में हल्की बिकवाली लेकिन इंडेक्स फ्यूचर्स में तगड़ी खरीदारी है. लोकल फंड्स की मजबूत खरीदारी है. छठे चरण के वोटिंग आंकड़े अच्छे हैं. इन सेंटीमेंट्स का आज (27 मई) घरेलू बाजार पर असर होगा. मार्केट सेंटीमेंट्स के बीच जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज स्टॉक ऑफ द डे में दो डिफेंस शेयर Astra Microwave और Cochin Shipyard को चुना है. दोनों ही स्टॉक्स के कैश में BUY करनी है.
Astra Microwave: क्या हैं BUY के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Astra Microwave को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने इस स्टॉक के कैश में Buy की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि 770 का स्टॉपलॉस रखना है. इसके तीन टारगेट 825, 830, 850 दिए हैं. यह शेयर बीते 1 साल में 130 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
मार्केट गुरु का कहना है, डिफेंस सेक्टर के इस शेयर में तेजी है. शुक्रवार को इसमें करीब 3 फीसदी की तेजी रही थी. कंपनी के नतीजे मजबूत रहे हैं. आय 37 फीसदी बढ़ी है. कामकाजी मुनाफा 238 फीसदी बढ़ा है. मार्जिन 13 फीसदी से बढ़कर 22.8 फीसदी हुआ है. मुनाफा 280 फीसदी बढ़ा है.
Cochin Shipyard: क्या हैं Buy के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Cochin Shipyard को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने इस स्टॉक के कैश में Buy की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि 1900 का स्टॉपलॉस रखना है. इसके तीन टारगेट 1950, 1990, 2025 दिए हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, कंपनी के नतीजे बेहद दमदार रहे हैं. आय दोगुना से ज्यादा बढ़ी है. मुनाफा 660 फीसदी बढ़ा है. यह शेयर 3 महीने में 120 फीसदी भागा है. 5 दिन में 35 फीसदी उछला है. इन शेयरों में और तेजी होने की संभावना है.