Power Stock आज कर सकता है कमाल, अनिल सिंघवी ने BUY-SELL के लिए दी है इन 2 शेयरों में राय
Stocks Of The Day: ऐसे स्टॉक्स हैं, जिनमें Q4 Results के बाद आज हलचल दिख सकती है. कहीं खरीदारी की राय बन रही है तो कहीं बिकवाली की. Stocks of the Day में अनिल सिंघवी ने दो शेयर चुने हैं- CG Power और Alkem Lab. नीचे टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस चेक कर लें.
Stocks Of The Day: चौथी तिमाही के नतीजों का सीजन खत्म होने की ओर है. हालांकि, नतीजों के दम पर स्टॉक में एक्शन तो लगातार बना हुआ है. आज भी ऐसे स्टॉक्स हैं, जिनमें Q4 Results के बाद आज हलचल दिख सकती है. कहीं खरीदारी की राय बन रही है तो कहीं बिकवाली की. Stocks of the Day में अनिल सिंघवी ने ऐसे ही दो शेयर चुने हैं- CG Power और Alkem Lab. नीचे टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस चेक कर लें.
Buy CG Power:
Power Stock CG Power के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 618 पर रखकर खरीदारी करनी है और 648, 655, 662 के टारगेट रहेंगे. इस स्टॉक में अच्छा एक्शन देखने को मिल सकता है. आज ही यहां कमाल की तेजी आ सकती है. ब्रोकरेज हाउस ने इसमें टारगेट अपग्रेड किया है. UBS ने 580 के अपने टारगेट को बढ़ाकर 850 कर दिया है.
बता दें कि बिजली की डिमांड के चलते पावर कंपनियां फोकस में हैं. Jefferies ने की पावर कंपनियों पर BUY की रेटिंग दी है. स्टॉक बुधवार को 630 रुपये पर बंद हुआ था.
Sell Alkem Futures:
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Alkem Lab के फ्यूचर्स में बिकवाली की राय है. स्टॉपलॉस 5305 पर रखना है. टारगेट प्राइस 5225, 5175, 5110 पर रखना है. कंपनी ने कल नतीजे पेश किए थे, नतीजे खराब थे. इसके बाद ब्रोकरेज हाउसेज की ओर से टारगेट घटाए गए हैं. Jefferies ने अपने टारगेट को 4470 से घटाकर 4200 कर दिया है.
बुधवार को शेयर गिरावट पर था. इसका मौजूदा भाव 5280 के रेंज में चल रहा है. हालांकि, यहां गिरावट की आशंका बनी हुई है.
08:55 AM IST