Anil Singhvi Stock to BUY: घरेलू शेयर बाजार में मजबूती बनी हुई है. इसमें अच्छे ट्रिगर्स और आउटलुक के चलते स्टॉक्स में भी तेजी है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज Stocks of the Day में ऐसा स्टॉक चुना है, जो बिजनेस अधिग्रहण के चलते आज फोकस में रहेगा. Patanjali Foods ने ग्रुप के प्रमोटर्स से नॉन-फूड रिलेटेड बिजनेस का अधिग्रहण किया है, जिसके बाद इसके शेयरों में अच्छी तेजी आ सकती है. आप नीचे स्टॉपलॉस और टारगेट प्राइस चेक कर सकते हैं.

नॉन-फूड बिजनेस का मर्जर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पतजंलि फूड्स, पतंजलि आयुर्वेद का नॉन फूड कारोबार सस्ते वैल्यूएशन्स पर खरीद रही है. इसने 2,770 करोड़ की आय वाले कारोबार को सिर्फ़ 1100 करोड़ में खरीदा है. 500 करोड़ का EBITDA आय 18% मार्जिंस वाला कारोबार सस्ते वैल्यूएशन्स पर ट्रांसफर हो रहा है. इस कारोबार में 500 करोड़ की प्लांट और मशीनरी और 600 करोड़ की इन्वेंटरी है. इस आधार पर प्रोमोटर्स ने बिलकुल फ्री में  कारोबार को ट्रांसफर कर लिया है. पहले भी फ़ूड कारोबार को सिर्फ़ 0.2x के P/sales पर ट्रांसफ़र किया था. 30x EV/EBITDA पर आने वाले दो साल में कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ का पार जाने का अनुमान है. 

Patanjali Foods में खरीदारी की राय

अनिल सिंघवी ने इस शेयर पर खरीदारी की राय दी है. निवेशकों को 1680 पर स्टॉपलॉस रखना है. टारगेट प्राइस 1740, 1755, 1765 पर चलना है.