मार्केट गुरु Anil Singhvi की सटीक राय, इंट्राडे में खरीदें ये 2 शेयर; नोट कर लें टारगेट और स्टॉपलॉस
Stock Of The Day: शेयर बाजार ऑलटाइम हाई पर ट्रेड कर रहा है. बाजार में ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेतों का असर देखने को मिल रहा है. बाजार में इस तरह के सेंटीमेंट में चुनिंदा शेयरों में कमाई का भी मौका बन रहा है.
Stock Of The Day: शेयर बाजार ऑलटाइम हाई पर ट्रेड कर रहा है. बाजार में ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेतों का असर देखने को मिल रहा है. बाजार में इस तरह के सेंटीमेंट में चुनिंदा शेयरों में कमाई का भी मौका बन रहा है. बाजार की इस हलचल में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने 2 शेयरों में खरीदारी की राय दी है. उन्होंने कहा कि कैश मार्केट में चंबल फर्टीलाइडर और वायदा बाजार में इंडस टावर में खरीदारी करें.
फोकस में फर्टीलाइजर शेयर
अनिल सिंघवी ने कहा कि कैश मार्केट में Chambal Fertilizer के शेयर में खरीदारी की राय है. शेयर 286.65 रुपए के भाव पर खरीदें. इसके लिए 280 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. शेयर पर 295, 302 और 310 रुपए का टारगेट है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्केट गुरु ने कहा कि यूरिया की डिमांड काफी मजबूत है. रुस ने यूरिया पर डिस्काउंट देना बंद कर दिया है. चीन ने भी एक्सपोर्ट बैन कर दिया है. जबकि दुनियाभर में इसकी डिमांड काफी मजबूत है. इसके चलते कीमतों में तेज उछाल देखने को मिल रही.
फंडामेंटल भी है दमदार
उन्होंने कहा कि Chambal Fertiliser के पास बड़े इनवेंट्री पड़े हैं. करीबन 34-35 फीसदी इनवेंट्री गेन आने को पड़े हैं. इसका शेयर दिग्गज होने के बावजूद 7 PEx पर कारोबार कर रहा है, जबकि मार्केट ऑलटाइम पर है. इस लिहाज से शेयर का वैल्युएशन काफी आकर्षक है.
खास बात यह है कि शेयर को खरीदने का सबसे बढ़िया समय गणपति से बजट तक का होता है. क्योंकि बजट से पहले सभी फर्टीलाइजर शेयर काफी दौड़ लगाते हैं. ऐतिहासिक तौर पर Chambal Fertiliser का शेयर गणपति से बजट के दौरान औसतन 18-20 फीसदी का रिटर्न देते आया है. इस बार भी पूरा सेटअप परफेक्ट है.
Stock of The Day ⚡️@AnilSinghvi_ ने आज Chambal Fertilisers और Indus Towers Fut को चुना खरीदारी के लिए, क्या है स्टॉपलॉस और टारगेट्स?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 18, 2023
देखिए इस विडियो में...
📺: https://t.co/Evb5bzxSKW#AnilSinghvi #Stockoftheday @anilsinghvi_ pic.twitter.com/FEAknmVHel
पोजीशनल खरीदारी के लिए बेस्ट पिक्स
अनिल सिंघवी ने कहा कि Chambal Fertiliser को अगर पोजीशनली भी लेना चाहते हैं तो बेस्ट है. गिरावट में खरीदारी की स्ट्रैटेजी रखें. शेयर के लिए पोजीशनल टारगेट 325-350 रुपए तक का होगा. फरवरी तक शेयर इस लेवल को छू सकता है. इसके अलावा NFL और RCF में खरीदारी कर सकते हैं.
वायदा बाजार में खरीदें ये शेयर
मार्केट गुरु ने वायदा बाजार से Indus Towers Fut में खरीदारी की राय है. शेयर 188.35 रुपए के भाव पर शुक्रवार को बंद हुआ था. इसे 183 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. इसके लिए 196 और 202 रुपए का अपसाइड टारगेट है. इसके लिए ट्रिगर वोडाफोन आइडिया का लोन पेमेंट है. इसलिए शेयर का सेंटीमेंट पॉजिटिव लग रहा है. शेयर ज्यादा महंगा भी नहीं है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:31 PM IST