Anil Singhvi Stocks to BUY Today: शेयर बाजार इस समय वोलाटाइल है. आज निफ्टी का विकली एक्सपायरी है और यह फ्लैट कारोबार कर रहा है. बाजार में इस समय स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखा जा रहा है. ऐसे बाजार में मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने ट्रेडर्स के लिए स्टॉक ऑफ द डे के तहत 3 स्टॉक्स चुने हैं. Jubilant Foods में बिकवाली और Britannia एंड Waaree Energies में खरीदारी की सलाह है. जानिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.

Jubilant Foods Futures Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Jubilant Foods Futures में बिकवाली की सलाह है और 727 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. 700 रुपए का पहला, 688 रुपए का दूसरा और 680 रुपए का तीसरा टारगेट दिया गया है. 715 रुपए के लेवल पर अगर सेल का मौका मिलता है तो अच्छा है.

Britannia Futures Target

Britannia Futures में खरीद की सलाह है. 4800 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. 4995 रुपए का पहला ओर 5040 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. FMCG स्टॉक्स में अच्छी रिकवरी की उम्मीद है. कई सारे प्रोडक्ट्स की कीमत बढ़ाई जा रही है जिसका फायदा इस कंपनी को मिलेगा. अगर किसी कारण से स्टॉक में नीचे खरीदने का मौका मिलता है तो अच्छी बात है.

Waaree Energies Share Price Target

Waaree Energies के शेयर में खरीद की सलाह है. 3130 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 3225 रुपए का पहला, 3260 रुपए का दूसरा और 3300 रुपए का तीसरा टारगेट दिया गया है. मध्य प्रदेश में कंपनी के 170 MW का नया ऑर्डर (LOA) मिला है.