अनिल सिंघवी इस Power PSU Stock पर बुलिश, 12 सालों के हाई पर शेयर; 6 महीनों में दे चुका है 130% रिटर्न
Anil Singhvi Stock Pick: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने लॉन्ग टर्म के लिए पावर PSU Stock BHEL को चुना है. ये स्टॉक आज 12 सालों के हाई पर पहुंच गया है. साल 2010 के बाद ये अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचा है.
Anil Singhvi Stock Pick: शेयर बाजारों में औसतन मजबूती दिख रही है. बेंचमार्क इंडेक्स थोड़ी वॉलेटिलिटी के साथ मजबूती से ट्रेड कर रहे हैं और मार्केट एक्सपर्ट्स आगे आउटलुक भी पॉजिटिव बता रहे हैं अगर ऐसे मौके का फायदा उठाते हुए बढ़िया दमदार शेयर पोर्टफोलियो में शामिल कर लें तो जबरदस्त मुनाफा कमाया जा सकता है. और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने ऐसा ही दमदार स्टॉक चुना है आपकी कमाई के लिए.
BHEL बना रहा रिकॉर्ड
अनिल सिंघवी ने लॉन्ग टर्म के लिए पावर PSU Stock BHEL को चुना है. ये स्टॉक आज 12 सालों के हाई पर पहुंच गया है. साल 2010 के बाद ये अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचा है. आज इंट्राडे में इसमें 7% की तेजी आई थी, जोकि स्टॉक को 52 हफ्तों की ऊंचाई के साथ-साथ 12 सालों की ऊंचाई पर ले गया. आज गुरुवार को शेयर 298 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंचा था. दोपहर 2 बजे के आसपास इसमें साढ़े चार पर्सेंट के आसपास तेजी आई थी और स्टॉक 294 रुपये के आसपास चल रहा था. अगर रिटर्न की बात करें तो शेयर ने पिछले छह महीनों में लगभग 130% का रिटर्न दिया है. वहीं, एक साल में इसमें 48% से ज्यादा की तेजी दर्ज हुई है. अगर लिस्टिंग से अबतक की बात करें तो ये स्टॉक 1,561.02% ऊपर चढ़ चुका है.
अनिल सिंघवी ने दी BUY की राय
मार्केट गुरु ने इस स्टॉक को स्पेशल पिक के तौर पर चुना है और इसमें लॉन्ग टर्म के नजरिए से खरीदारी की राय दी है. टारगेट प्राइस भी काफी बड़े दिए हैं. आपको टारगेट प्राइस रखना है- 400/500/600. ये राय दो सालों के नजरिए से दी गई है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि BHEL का शेयर अपनी एक बिजनेस डील के चलते फोकस में है, जिससे इसमें तेजी देखी जा रही है. पब्लिक सेक्टर की इस पावर कंपनी ने रेलवे सिग्नलिंग कारोबार के लिए HIMA मिडिल-ईस्ट FZE के साथ करार किया है.
02:10 PM IST