शेयर बाजार में कारोबार दिन में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. बाजार की हलचल में खबरों के दम पर चुनिंदा शेयरों में तेजी है, तो कुछ में बिकवाली है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने 14 जून को टाटा ग्रुप के टाटा केमिकल्स के शेयर पर बिकवाली की राय दी है. उन्होंने कहा कि सोडा ऐश से जुड़ी खबरों के चलते शेयर पर निगेटिव असर देखने को मिलेगा. शेयर पर टारगेट और स्टॉपलॉस भी दिए.

टाटा ग्रुप स्टॉक पर बिकवाली की राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने कहा कि Tata Chemicals Futures पर बिकवाली की राय है. शेयर पर 994 रुपए का स्टॉपलॉस लगाए. साथ ही शेयर 960  और 954 रुपए का निचला लेवल टच कर सकता है. शेयर 13 जून को 980.25 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. खास बात यह है कि 17.5 रुपए के डिविडेंड का आज एक्स-डेट भी है. 

शेयर में बिकवाली की वजह?

अनिल सिंघवी ने कहा कि कंपनी ने सोडा ऐश की कीमतों में 2300/MT की कटौती की है. यानी कीमतों में करीब 7 फीसदी की कटौती की गई है. इससे पहले अप्रैल में 3 फीसदी और मई में 3.5 फीसदी की कटौती की गई थी. इस लिहाज से सोडा ऐश की कीमतें अप्रैल से अबतक 13.5 फीसदी तक की कटौती की गई है. यह चिंता की बात है.

सोडा ऐश की कीमतें तीसरी बार घटी

मार्केट गुरु ने कहा कि सोडा ऐश की कीमतें घटाने से शेयर पर असर पड़ता दिखा है. आज भी इसका असर देखने को मिल सकती है. 22 नवंबर, 2022 के कीमतों में यह सबसे बड़ी कटौती है. ऐसे में शेयर पर असर दिख सकता है. इसलिए शेयर पर बिकवाली की राय है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें