मुनाफावसूली के बीच करें तगड़ी कमाई, अनिल सिंघवी ने खरीदारी और बिकवाली के चुने ये 2 शेयर, नोट कर लें टारगेट
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि अमेरिका और भारत दोनों बाजारों में बड़ी तेजी के बाद अहम लेवल पर रुकने के संकेत हैं. इसलिए बाजारों में उतार-चढ़ाव रहेगा.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में मंगलवार को तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि अमेरिका और भारत दोनों बाजारों में बड़ी तेजी के बाद अहम लेवल पर रुकने के संकेत हैं. इसलिए बाजारों में उतार-चढ़ाव रहेगा. उन्होंने कहा कि ट्रेडर्स स्टॉक और सेक्टर स्पेसिफिक एक्शन पर फोकस करें. इसके लिए 2 शेयरों को खरीदारी और बिकवाली के लिए पिक किया है.
टाटा ग्रुप स्टॉक में करें बिकवाली
अनिल सिंघवी ने कहा कि वायदा बाजार में Tata Chemicals Fut को बेचें. शेयर 3 महीने और 1 साल में ज्यादा चला भी नहीं है. मार्केट गुरु ने कहा कि टाटा ग्रुप की कंपनी के नतीजे सभी पैरामीटर पर खराब हैं. मार्जिन 19.5 फीसदी के मुकाबले 14.5 फीसदी ही रहा. आय, कामकाजी मुनाफा भी घटा है. ऐसे में शेयर इंट्राडे में 4-5 फीसदी तक टूट सकता है. इसलिए शेयर को 994 रुपए के स्टॉपलॉस से बेचिए. शेयर पर 935 और 930 रुपए का डाउनसाइड टारगेट है.
खरीदारी के लिए धमाकेदार शेयर
मार्केट गुरु ने कैश मार्केट से खरीदारी के लिए IdeaForge Technology का शेयर पिक किया है. हाल ही में लिस्ट इस कंपनी के नतीजे बेहद शानदार रहे. दिसंबर तिमाही में पहली बार कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है. शेयर को 690 रुपए के स्ट्रिक्ट स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें. शेयर पर 720, 730 और 745 रुपए के अपसाइड टारगेट हैं. शेयर का हाई 1320 रुपए है, जबकि लो 696 रुपए है. यानी शेयर लाइफ टाइम लो पर ट्रेड कर रहा है.