Anil Singhvi Stocks of the day:  ग्लोबल संकेत मिलेजुले हैं. FIIs की कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में दमदार खरीदारी की है. कच्चा तेल भी थोड़ा हल्का हुआ है. कल निफ्टी, बैंक निफ्टी को तगड़ा ब्रेकआउट मिला. थोड़े कंसोलिडेशन के बाद बाजार फिर रफ्तार पकड़ सकते हैं. इन सेंटीमेंट्स का असर आज (26 जून) के कारोबार में देखने को मिलेगा. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज अपने स्टॉक ऑफ द डे में M&M Finance को चुना है. इस शेयर के फ्यूचर में बिकवाली करनी है. 

M&M Finance: क्‍या हैं SELL के टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने M&M Finance को स्‍टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्‍होंने कहा कि इस स्‍टॉक के फ्यूचर में बिकवाली करनी है. इसके लिए स्टॉपलॉस 308 रखना है. टारगेट 301, 298, 295  हैं. 

मार्केट गुरु का कहना है, एमएंडएम के टॉप मैनेजमेंट से बड़ा अपडेट है. सीएफओ ने इस्तीफा दिया है. यह कंपनी के लिए एक निगेटिव सेंटीमेंट है. शेयर कमजोर दिख सकता है.

उनका कहना है, बाजार का मूड-माहौल ठंडा भी है. ज्यादा गैप से खुले तो छोड़ सकते हैं. अगर स्टॉक अच्छे लेवल पर आ जाए तो खरीदरी का भी मौका बन सकता है. दोनों तरफ के ट्रेड बन सकते हैं.