Stock Of The Day: शेयर बाजार में अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते जोरदार खरीदारी देखने को मिल सकती है. बाजार में इस तेजी वाले सेंटीमेंट में चुनिंदा स्टॉक भी रडार पर हैं, जोकि पॉजिटिव खबरों के दम पर एक्शन दिखा सकते हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने ऐसा ही एक शेयर इंट्राडे के लिए पिक किया है. उन्होंने खरीदारी के लिए IEX का शेयर चुना है. साथ ही शेयर में तेजी के ट्रिगर्स भी बताए हैं. 

इंट्राडे के लिए दमदार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने कहा कि IEX Fut को खरीदें. इसे 141.50 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर पर 149, 152 और 155 रुपए का टारगेट दिया है. शेयर में तेजी की वजह मार्केट कपलिंग का आगे बढ़ना है. क्योंकि पावर एक्सचेंज का मार्केट कपलिंग नहीं होगा या फिर इसमें देरी हो सकती है.  दरअसल, 70% स्टेकहोल्डर्स मार्केट कपलिंग के पक्ष में नहीं है.  

खबर के चलते स्टॉक में तेज गिरावट रही

शेयर इसी खबर के चलते 250 रुपए से फिसलकर 125 रुपए तक आ गया है. नतीजतन, पावर सेक्टर में यह बड़ा अंडरपरफॉर्मिंग स्टॉक बना है. IEX के डे अहेड वॉल्युम में बढ़ोतरी देखने को मिली. सेक्टर में क्षमता विस्तार का भी इसे काफी फायदा मिलेगा. इन सबके चलते शेयर में पॉजिटिव एक्शन देखने को मिल सकता है.