मार्केट गुरु Anil Singhvi ने इन 3 शेयरों में दी BUY की सलाह; चेक कर लें टारगेट, स्टॉपलॉस
Anil Singhvi Stocks of the day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज स्टॉक ऑफ द डे में तीन दिग्गज स्टॉक SBI Cards, Patanjali Foods, Shriram Finance को चुना है.
Anil Singhvi Stocks of the day: ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत हैं. ग्लोबल बाजार से मिलेगा सहारा लेकिन FIIs की बिकवाली से ऊपरी स्तरों पर दबाव रहेगा. मिड-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी का रुझान रहेगा. चुनाव की कम वोटिंग पर बाजार की नजर है. इसका असर (29 अप्रैल) को घरेलू मार्केट पर रहेगा. मार्केट सेंटीमेंट्स के बीच जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज स्टॉक ऑफ द डे में तीन दिग्गज स्टॉक SBI Cards, Patanjali Foods, Shriram Finance को चुना है. इनमें SBI Cards और श्रीराम फाइनेंस के फ्यूचर में खरीदारी करनी है. वहीं, पतंजलि फूड्स के कैश में लेना है.
SBI Cards: क्या हैं Buy के टारगेट
अनिल सिंघवी ने SBI Cards को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने इस स्टॉक के फ्यूचर Buy की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि 744 का स्टॉपलॉस रखना है. इसके तीन टारगेट 770, 785, 800 दिए हैं.
मार्केट गुरु का कहना है कि तगड़े कॉम्पिटिशन के बावजूद नतीजे मजबूत है. मुनाफा अनुमान से बेहतर हैं. एसेट क्वॉलिटी स्टेबल है. करीब 8 तिमाही के बाद रिवॉल्वर क्रेडिट सुधरकर 24 फीसदी हो गया है. एसबीआई कार्ड ने 3 नए ट्रैवल और लिजर क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं. अगली तिमाही बेहतर होने की उम्मीद है.
Shriram Finance: क्या हैं Buy के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Shriram Finance को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने इस स्टॉक के फ्यूचर Buy की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि 2465 का स्टॉपलॉस रखना है. इसके दो टारगेट 2580, 2610 दिए हैं.
मार्केट गुरु का कहना है, शुक्रवार को कंपनी के नतीजे आए हैं. FII ब्रोकरेजेज से बड़ा अपग्रेड है. जेफरीज ने टारगेट 2750 से बढ़ाकर 2950 किया है. जेपी मॉर्गन और सिटी ने भी टारगेट बढ़ाया है.
Patanjali Foods: क्या हैं Buy के टारगेट
अनिल सिंघवी ने Patanjali Foods को स्टॉक ऑफ द डे में चुना है. उन्होंने इस स्टॉक के कैश Buy की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि 1560 का स्टॉपलॉस रखना है. इसके दो टारगेट 1660, 1700 दिए हैं. निवेशकों को शेयर के लिए 1850 का टारगेट रखना चाहिए. पतंजलि फूड्स को पतंजलि आयुर्वेद से नॉन-फूड बिजनेस के अधिग्रहण का प्रस्ताव मिला है. इसके वैल्युएशन का विचार होगा.