Tata Motors: ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी Tata Motors ने गुरुवार को अप्रैल-जून तिमाही के अपने नतीजे पेश किए हैं. कंपनी के नतीजे तो अच्छे रहे हैं, लेकिन आय अनुमान से थोडे़ से कम आए. ऑपरेशनली परफॉर्मेंस अच्छी रही और कंपनी का नेट प्रॉफिट भी अनुमान से बेहतर रहा. लेकिन मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Tata Group के इस दिग्गज शेयर को बेचने की राय दी है. उन्होंने ट्रेडिंग के लिहाज से आज इस शेयर में बिकवाली करने की राय दी है.

Sell Tata Motors Futures:

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Tata Motors के फ्यूचर्स में बिकवाली की राय है. स्टॉपलॉस 1170 रुपये पर रखना है. वहीं, 1125, 1100, 1080 का टारगेट प्राइस रहेगा. वैसे तो कंपनी ने मजबूत ऑपरेशनली परफॉर्मेंस दिखाई है, नतीजों में कुछ भी खराब नहीं है. Revenue 5.7% बढ़कर 1,08,048 करोड़ रहा है. Adjusted EBITDA 14% बढ़कर 15,509 पर रहा है. Adjusted Margin 14.4% रहा है. Reported PAT 74% बढ़कर 5566 करोड़ पर रहा है. PAT 24% की बढ़ोतरी के साथ 5247 करोड़ पर रहा है.

लेकिन दो वजहें हैं, जिसकी वजह से अभी इसपर SELL की राय आ रही है. दरअसल, कंपनी ने JLR (Jaguar Land Rover) को लेकर दूसरी और तीसरी तिमाही के लिए जो आउटलुक दिया है, वो निराशाजनक रहा है. वहीं, डीमर्जर की प्लानिंग चल रही है, लेकिन लग रहा है कि इसमें अभी लंबा टाइम लगेगा.

सुस्त आउटलुक

कंपनी ने कहा कि ग्लोबल डिमांड सुस्त रहेगी और घरेलू मांग में धीरे-धीरे सुधार आएगा. हालांकि, मैनेजमेंट को उम्मीद है कि अगली तिमाहियों में प्रदर्शन सुधरेगा और ये वित्तवर्ष मजबूत रहेगा. सालाना प्लांट शटडाउन और मुख्य एल्युमिनियम सप्लाइयर के बाढ़ प्रभावित होने के चलते अगली दो तिमाहियों में JLR का प्रोडक्शन प्रभावित रहेगा. कंपनी ने 8.5% से नीचे के गाइडेंस को ही दोहराया है.

क्या है डीमर्जर प्लान

बोर्ड ने CV और PV कारोबार के डीमर्जर के लिए composite scheme of arrangement को मंज़ूरी दी है. Tata Motors Passenger Vehicles के कंपनी के साथ मर्जर के लिए ये मंजूरी आई है. 1:1 के रेश्यो में TML Commercial Vehicles के शेयर अलॉट होंगे. हालांकि, इस डील में अगले 12-15 महीनों का टाइम लगेगा. वहीं, Tata Motors Finance और Tata Capital के 9 से 12 महीने में डीमर्जर पूरा होगा.