Stock to SELL: ग्लोबल बाजारों में एक्शन के बीच घरेलू शेयर बाजारों में स्टॉक्स स्पीसिफिक एक्शन देखने को मिल रहा है. इंडेक्स की बजाय स्टॉक्स पर फोकस करने का वक्त है. ऐसे ही ट्रिगर्स पर भी नजर है. ऐसे में बस खरीदारी ही नहीं बिकवाली के ट्रिगर्स भी आ रहे हैं. आज इंट्राडे में एक स्टॉक पर बिकवाली करके चलनी है. ये है केमिकल स्टॉक- SRF Limited. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज इसपर बिकवाली की राय दी है. ब्रोकरेज एक्शन के चलते यहां बेचने की राय आ रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की ओर से ब्रोकरेज एक्शन के ट्रिगर्स वाले 1 इंट्राडे स्टॉक्स में बिकवाली की सलाह आई है. आइए जानते हैं कि आपको इसमें किन टारगेट्स के लिए बिकवाली की सलाह है.

Sell SRF Futures:

केमिकल स्टॉक SRF Limited के फ्यूचर्स में बिकवाली करने की राय है. आज इस स्टॉक में बड़ी गिरावट आ सकती है. इसमें स्टॉपलॉस 2330 के लेवल पर लगाकर 2250, 2200, 2150 के टारगेट के लिए बेचें. ब्रोकरेज फर्म UBS ने इस स्टॉक को डाउनग्रेड कर दिया है. BUY से सीधे SELL की रेटिंग दी है और इसपर टारगेट भी घटाया है. 2700 के टारगेट को घटाकर 2100 कर दिया है.

अनिल सिंघवी ने कहा कि केमिकल स्पेस के दूसरे स्टॉक्स का प्रदर्शन ऐसा रहा है, जहां आपको मजबूती आती दिखी है, या स्टॉक बढ़ने की कोशिश करते हैं, जैसे Deepak Nitrite, Sudarshan Chemical, Navin Flourine इनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. लेकिन SRF अकेला ऐसा केमिकल शेयर है जो रिकवर ही नहीं होता.