Anil Singhvi Q3 Results Review: देश की सबसे बड़ी आयरन ओर प्रोड्यूसर कंपनी NMDC ने तीसरी तिमाही के लिए बुधवार को नतीजे आए. कंपनी के रिजल्‍ट दमदार रहे हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने नतीजों के बाद नवरत्‍न स्‍टॉक NMDC पर अपना नजरिया दिया है. उनका कहना है कि कंपनी के नतीजे दमदार रहे हैं. यह अनुमान से बेहतर रहे. यह कंपनी का सेकेंड बेस्ट क्वॉर्टर रहा.

NMDC: जान लें अहम लेवल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु का कहना है कि NMDC बीते 3 महीने में 35 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी दिखा चुका है. स्‍टॉक के लिए  225 नियर सपोर्ट लेवल होगा. जबकि हायर लेवल में यह शेयर 243 और 248 का लेवल दिखा सकता है. 

NMDC: कैसे Q3 रहे नतीजे

NMDC का तीसरी तिमाही (Q3FY24) में प्रॉफिट 68 फीसदी उछाल के साथ 1492 करोड़ रुपये रहा. EBITDA में भी 78 फीसदी की जोरदार तेजी रही. कंपनी ने निवेशकों के लिए 575 फीसदी के बंपर डिविडेंड का भी ऐलान किया है. सालाना आधार पर रेवेन्यू 45% उछाल के साथ 5410 करोड़ रुपये रहा. यह सेकेंड बेस्ट क्वॉर्टर रहा.

EBITDA में 78% का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 2366 करोड़ रुपये रहा. एबिटा मार्जिन 44% रहा जो एक साल पहले 36% था.  नेट प्रॉफिट 68% उछाल के साथ 1492 करोड़ रुपये रहा. ऐवरेज रियलाइजेशन 22% उछाल के साथ 4679 रुपए प्रति टन रहा. प्रोडक्शन 15% ग्रोथ के साथ 122.23 लाख टन और सेल्स 19% ग्रोथ के साथ 113.94 लाख टन रहा.