अनिल सिंघवी से जानें सोमवार को Nifty का टारगेट, ₹510 पर जाएगा यह फार्मा स्टॉक
शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर है. अनिल सिंघवी से जानें अगले हफ्ते सोमवार को Nifty का सपोर्ट और रेसिसटेंस कहां है. एक्सपर्ट ने पोजिशनल आधार पर फार्मा सेक्टर की कंपनी FDC को चुना है.
Stocks to BUY: शेयर बाजार ने इस हफ्ते इतिहास रचा और निफ्टी 24000 के पार पहुंच कर नया मुकाम बनाया. निफ्टी 24010 और सेंसेक्स 79032 अंकों पर क्लोजिंग दिया है. जुलाई सिरीज की शुरुआत हो चुकी है. FII, DII भर-भर कर खरीदारी कर रहे हैं. ग्लोबल मार्केट से भी पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं. ऊपरी स्तरों पर थोड़ी प्रॉफिट बुकिंग संभव है, लेकिन बाजार का ट्रेंड और सेट-अप पॉजिटिव है. जुलाई सिरीज में तेजी का इतिहास रहा है. बजट भी आने वाला है तो उससे पहले भी सेक्टर और स्टॉक्स स्पेसिफिक मोमेंटम देखने को मिलेगा.
अनिल सिंघवी से जानें Nifty का टारगेट
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आगे की स्ट्रैटिजी को लेकर कहा कि बाजार के लिए FII के आंकड़े महत्वपूर्ण हैं. सोमवार को निफ्टी के लिए 23800, 23900 रुपए के स्तर पर महत्वपूर्ण सपोर्ट है. निफ्टी के लिए 24075-24175 के स्तर पर अवरोध है. 24200 के पार पहुंच जाने के बाद बाजार नए हाई पर पहुंच जाएगा. बैंक निफ्टी की बात करें तो 51775-51950 पर मजबूत सपोर्ट है. तेजी की स्थिति में 52750-52950 पर अवरोध है.
सेक्टर और स्टॉक रोटेशन देखने को मिलेगा
मिडकैप्स और स्मॉलकैप्स में भी तेजी का माहौल बन रहा है. हालांकि, सेक्टर और स्टॉक रोटेशन पर फोकस रखना है. सेक्टर की बात करें तो FMCG, IT और फार्मा स्टॉक्स पर फोकस करें. बजट से पहले सरकारी कंपनियों के स्टॉक्स में भी मोमेंटम बनता दिख रहा है. कुल मिलाकर लार्जकैप्स में कंसोलिडेशन देखने को मिलेगा, लेकिन मिडकैप्स और स्मॉलकैप्स में क्वॉलिटी स्टॉक्स में एक्शन रहेगा.
FDC Share Price Target
ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन ने कहा कि बाजार में ट्रेडिंग पर कम फोकस करें. मिडकैप्स और स्मॉलकैप में मोमेंटम बना रहेगा लेकिन सेक्टोरल रोटेशन देखने को मिलेगा. पोजिशनल आधार पर एक्सपर्ट ने फार्मा सेक्टर की कंपनी FDC को चुना है. यह स्टॉक 462 रुपए पर है. टारगेट 490 और 510 रुपए का दिया गया है. स्टॉपलॉस 450 रुपए का दिया गया है. इस हफ्ते शेयर में 0.5 फीसदी, दो हफ्ते में 0.3 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक महीने में आधे फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)