ब्रैंडी बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी तिलकनगर इंडस्ट्रीज (Tilaknagar Industries) ने 8 अगस्त को वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया. कंपनी के शानदार प्रदर्शन के बाद इस स्टॉक को मार्केट गुरु अनिल सिंघवी बुलिश हैं. दो दिनों में यह स्टॉक करीब 10 फीसदी भाग चुका है. आज यह करीब 5 फीसदी उछाल के साथ 188 रुपए (Tilaknagar Industries share price) के स्तर पर बंद हुआ. बता दें कि यह एक स्मॉलकैप कंपनी है, जिसने तीन सालों में 975 फीसदी का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है. विदेशी निवेशकों ने भी 10.57% का निवेश किया है जो एक साल पहले जीरो था.

Tilaknagar Industries History

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1933 में इस कंपनी की शुरुआत हुई थी. 12 राज्यों में इसके 20 से अधिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं. 4 यूनिट्स कंपनी के खुद के हैं. 16 यूनिट्स में कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग होता है. कंपनी के पोर्टफोलियो में 15 से अधिक प्रोडक्ट्स हैं. कंपनी की बिक्री का 86% हिस्सा दक्षिण भारत से आता है. कंपनी के टोटल वॉल्यूम में 93 फीसदी ब्रैंडी का है.

Tilaknagar Industries Q1 Results

सबसे पहले कंपनी के जून तिमाही के रिजल्ट की बात करतें हैं. PAT यानी नेट प्रॉफिट 25.7 करोड़ रुपए का रहा जो एक साल पहले केवल 1 करोड़ रुपए का था. EBITDA 77% उछाल के साथ 38.4 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 32.5 फीसदी उछाल के साथ 304 करोड़ रुपए का रहा. EBITDA मार्जिन 317 बेसिस प्वाइंट्स सुधार के साथ 12.6 फीसदी रहा. प्रॉफिट मार्जिन 798 बेसिस प्वाइंट्स सुधार के साथ 8.4 फीसदी रहा.

Tilaknagar Industries Debt

पहली तिमाही में कंपनी का वॉल्यूम ग्रोथ 46 फीसदी रहा, जबकि इंडस्ट्री का वॉल्यूम ग्रोथ केवल 5-6 फीसदी है.

कंपनी ने अपने कर्ज को अग्रेसिव होकर कम किया है. कर्ज कम करने के कारण इंटरेस्ट भुगतान में कमी आई है. सालाना आधार पर यह 13.3 करोड़ रुपए से घटकर 6 करोड़ रुपए पर आ गया. कंपनी का लक्ष्य मार्च 2025 तक नेट आधार पर कर्ज मुक्त होने का है. कंपनी पर कुल कर्ज अब केवल 136 करोड़ रुपए का रह गया है. ग्रॉस डेट 239 करोड़ रुपए का है. मार्च तिमाही में यह 250 करोड़ रुपए और एक साल पहले समान तिमाही में 380 करोड़ रुपए का था. मार्च 2019 में कंपनी पर 1199 करोड़ रुपए का ग्रॉस डेट था.

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी ब्रैंडी कंपनी

इन्वेस्टर्स रिपोर्ट में कंपनी ने कहा कि यह दुनिया की दूसरी सबसे तेज गति से ग्रोथ करने वाली स्पिरिट कंपनी है. ब्रैंडी बेचने वाली यह देश की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. कंपनी के प्रोडक्ट्स की तीन कैटिगरी है. डीलक्स ब्रैंडी का प्राइस रेंज 500-700 रुपए के बीच है. प्रीमियम ब्रांड्स की कीममत 700-1000 रुपए के बीच और सुपर प्रीमियम ब्रांड्स की कीमत 1000 रुपए से ज्यादा है.

Tilaknagar Industries Share Performance

यह शेयर आज 4.7 फीसदी उछाल के साथ 187.45 रुपए पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान 203 रुपए का 52 वीक का नया हाई बनाया. कंपनी का मार्केट कैप केवल 3600 करोड़ रुपए के करीब है. इस स्टॉक में एक महीने में 26 फीसदी, तीन महीने में 45 फीसदी, इस साल अब तक 70 फीसदी, एक साल में 135 फीसदी और 3 साल में 975 फीसदी का उछाल आया है.