चलने को तैयार है ये धमाकेदार NBFC शेयर! मार्केट गुरु Anil Singhvi ने दी सटीक स्ट्रैटेजी, कहा - छुएगा ₹1220 का स्तर
शेयर बाजार में इस हफ्ते लगभग हर दिन रिकॉर्ड बने. Sensex और Nifty ने इंट्राडे में नए रिकॉर्ड स्तर को टच किया.
शेयर बाजार में इस हफ्ते लगभग हर दिन रिकॉर्ड बने. Sensex और Nifty ने इंट्राडे में नए रिकॉर्ड स्तर को टच किया. उतार-चढ़ाव वाले इस बाजार में मार्केट गुरु Anil Singhvi ने वायदा बाजार से जबरदस्त NBFC शेयर पिक किया है. उन्होंने कहा कि आज Cholamandalam Investment के शेयर को खरीदें.
अनिल सिंघवी का पसंदीदा शेयर
अनिल सिंघवी ने कहा कि शेयर 1175 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है. इसे 1180 के लेवल के आसपास खरीदने की सलाह है. मार्केट गुरु के मुताबिक शेयर मौजूदा स्तर से चलने को तैयार है. कंपनियों के जून तिमाही में मजबूत प्रदर्शन का फायदा मिलेगा. अनिल सिंघवी ने कहा कि निवेशक शेयर को पोजीशनली रख सकते हैं या फिर तिमाही नतीजों तक रखें.
बेस्ट NBFC शेयर है आज की पिक
मार्केट गुरु ने कहा निवेशक M&M फाइनेंशियल जैसे शेयरों को स्विच कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह सबसे अच्छे NBFC शेयरों में शामिल है. क्योंकि HDFC के मर्जर के बाद क्वालिटी NBFC में इसका नाम ऊपर बढ़ा है. शेयर थोड़ा चल चुका है, तो इसे गिरावट पर भी खरीद सकते हैं.
एक्सपर्ट शेयर पर बुलिश
मार्केट एक्सपर्ट राजेश पालविया ने कहा कि Cholamandalam Investment को किसी भी गिरावट में खरीदें. उन्होंने कहा शेयर पर इमीडिएट टारगेट 1220-1225 रुपए का है. लेकिन अगर पोजीशनली रखना है तो इसके लिए शेयर पर 1350 और 1400 रुपए तक का अपसाइड देखने को मिल सकते हैं.