उड़ने वाला है 61 रुपये वाला Stock, अमेरिका से आई खबर पर अनिल सिंघवी ने कहा- खरीदें
SpiceJet Share Price: खबरों के दम पर स्टॉक्स भी तेजी के लिए तैयार दिख रहे हैं. ऐसे ही स्टॉक्स पर खरीदारी की राय भी बन रही है. आज के इंट्राडे ट्रेड के लिए अनिल सिंघवी ने एक ऐसे ही शेयर में खरीदारी की राय दी है.
SpiceJet Share Price: घरेलू शेयर बाजारों में इस हफ्ते रिकवरी का माहौल देखने को मिल रहा है. हफ्ते की शुरुआत जैसी भी रही हो, ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेतों के बीच शेयर बाजार तेजी के लिए तैयार होते दिख रहे हैं. लेकिन इस बीच खबरों के दम पर स्टॉक्स भी तेजी के लिए तैयार दिख रहे हैं. ऐसे ही स्टॉक्स पर खरीदारी की राय भी बन रही है. आज के इंट्राडे ट्रेड के लिए अनिल सिंघवी ने एक ऐसे ही शेयर में खरीदारी की राय दी है.
Buy Spicejet:
SpiceJet में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 59 पर रखना है. टारगेट 64, 66, 68 पर रहेगा. शेयर में खरीदारी की राय अमेरिका से आई एक खबर के चलते बन रही है. दरअसल, वहां, बोइंग फैक्ट्री में कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो गई है. 7 हफ्ते से चल रही हड़ताल को खत्म करने का फैसला किया गया है. कंपनी की तरफ से नए वेतन कॉन्ट्रैक्ट को मंजूर कर लिया गया है. कंपनी में उत्पादन दोबारा शुरू होगा. इसके बाद स्पाइसजेट को Boeing Max 737 की डिलीवरी मिलेगी.
इसके अलावा, SpiceJet के लिए एक और अच्छी खबर आई थी कि Acuite Ratings & Research ने कंपनी पर अपनी लॉन्ग टर्म रेटिंग को चार रैंक ऊपर B+ कर दिया है और शॉर्ट टर्म रेटिंग को A4 कर दिया है. साथ ही इसपर Stable आउटलुक दिया है.