PSU Banks to buy in 2023: बीते हफ्ते सेंसेक्स में करीब 1500 अंकों की भारी गिरावट दर्ज की गई. आज  बाजार में तेजी है. PSU Banks में 3 फीसदी से अधिक की तेजी है. छह महीने में बैंक निफ्टी में 28 फीसदी और PSU बैंक्स में 74 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. सरकारी बैंकों की असेट क्वॉलिटी में सुधार आ रहा है. क्रेडिट ग्रोथ रेट हेल्दी है. कैपिटल पोजिशन अच्छा है. बीते कुछ महीने की तेजी के बावजूद सरकारी बैंकों का वैल्युएशन ठीकठाक है. ऐसे में साल 2023 के लिहाज से इन बैंकों पर निवेशक दांव लगा सकते हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी भी इन बैंकों को लेकर काफी बुलिश हैं.

सरकारी बैंकों में फिर से खरीद का मौका

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने कहा कि सरकारी बैंकों में फिर खरीदारी का मौका है. हालांकि, यह निवेश 2-3 टुकड़ों में करना है. मार्केट गुरु ने कहा कि PSU बैंकों में करेक्शन जरूर आया है, लेकिन यही खरीदारी का सही समय है. उन्होंने कहा बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे बड़े बैंक पर दांव लगाएं. करेक्शन होने पर और खरीदारी करनी है. निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं है. नए साल में निवेश  का सुनहरा मौका है.

SBI के टारगेट प्राइस को रिवाइज किया गया है

ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने तीन सरकारी बैंकों के टारगेट को रिवाइज किया है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के लिए टारगेट प्राइस को 700 रुपए से बढ़ाकर 750 रुपए किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, कॉर्पोरेट NPA के कारण इस स्टॉक पर दबाव था. बैंक की असेट क्वॉलिटी और बिजनस ग्रोथ में सुधार आया है. क्रेडिट कॉस्ट कम रहने के कारण रिटर्न ऑन असेट्स में सुधार आएगा. बैंक का बैलेंसशीट 52 लाख करोड़ का है. निवेशकों को खरीद की सलाह है.

Bank of Baroda का टारगेट प्राइस 220 रुपए किया गया

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के लिए टारगेट प्राइस को 170 रुपए से बढ़ाकर 220 रुपए किया गया है. इस स्टॉक में खरीद की सलाह है. अनिल सिंघवी ने भी इस स्टॉक में निवेश की सलाह दी है. बैंक का बिजनेस ग्रोथ अच्छा है. असेट क्वॉलिटी में लगातार सुधार आ रहा है. बैंक का लोन बुक 8.7 लाख करोड़ रुपए का है. 8161 ब्रांच के साथ पूरे देश में इसका कारोबार फैला हुआ है. पूरे देश में इसके 11461 ATM हैं. इंटरनेशनल प्रजेंस भी मजबूत है. बैंक का 18 फीसदी बिजनेस ओवरसीज से आता है.

Indian Bank में होगी मोटी कमाई

Indian Bank के लिए टारगेट प्राइस को 300 रुपए से  बढ़ाकर 335 रुपए कर दिया गया है. बैंक का टोटल बिजनेस 10.3 लाख करोड़ का है. 5728 डोमेस्टिक ब्रांच के साथ पूरे देश में इसका विस्तार है. रीटेल, एग्रीकल्चर और MSME लोन का कंट्रीब्यूशन 62 फीसदी पर पहुंच गया है. CASA रेशियो 41 फीसदी है, जबकि एडवांस ग्रोथ सालाना आधार पर सितंबर तिमाही में 13.5 फीसदी रहा.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)