2 साल में 720% रिटर्न, मोतीलाल ओसवाल ने की कवरेज की शुरुआत और दिया बड़ा टारगेट
Anant Raj लिमिटेड रियल्टी स्पेस में है. डायवर्सिफिकेशन के तहत डेटा सेंटर्स और क्लाउड सर्विस में कंपनी ने एंट्री ली है. मोतीलाल ओसवाल को इस स्टॉक पर पूरा भरोसा है और BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है.
अनंत राज लिमिटेड एक स्मॉलकैप कंपनी है जो अब तक मुख्य रूप से रेसिडेंशियल एंड कमर्शियल प्रोजेक्ट्स करती है. डायवर्सिफिकेशन के तहत कंपनी ने हाई ग्रोथ एंड हाई यील्ड डेटा सेंटर्स और क्लाउड सर्विस बिजनेस में एंट्री ली है. भारत में इस समय डेटा सेंटर लोकलाइजेशन वेब है, जिसका बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है. कंपनी की योजना अगले 4-5 सालों में 300MW की डेटा सेंटर कैपेसिटी डेवलप करने की है. डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक में कवरेज की शुरुआत की है और BUY रेटिंग के साथ बड़ा टारगेट दिया है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक भी है.
Anant Raj Share Price Target
Anant Raj के शेयर में आज जबरदस्त एक्शन है. शेयर में करीब 4% की तेजी है और इंट्राडे में इसने 869 रुपए का लाइफ हाई बनाया. मोतीलाल ओसवाल ने BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है और 1100 रुपए का टारगेट दिया है. गुरुवार क्लोजिंग के मुकाबले यह टारगेट 31% ज्यादा है. इस स्टॉक ने 2024 में करीब 200% और दो साल में 720% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
क्लाउड, डेटा सेंटर बिजनेस का मिलेगा बड़ा लाभ
अपनी रिपोर्ट में मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि क्लाउड सर्विस बिजनेस में Orange Business के साथ एंट्री ली है जो हाई मार्जिन वाला होता है. इसके कारण प्रॉफिटैबिलिटी को मजबूती मिलेगी. रेसिडेंशियल रियल एस्टेट बिजनेस भी अच्छा परफॉर्म कर रहा है. FY30 तक 14msf डिलिवरी की योजना है जिसके कारण कंपनी को 82.2 बिलियन यानी 8220 करोड़ रुपए का नेट ऑपरेटिंग प्रॉफिट जेनरेट होने की उम्मीद है. कुल मिलाकर लॉन्ग टर्म में कंपनी के EBITDA मार्जिन और रेवेन्यू में अच्छे एक्सपैंशन की उम्मीद है.
रिटर्न रेशियो और बेहतर होने की उम्मीद
ब्रोकरेज का मानना है कि FY25E/FY26E/FY27E के लिए रेवेन्यू ग्रोथ 26.5%/23.3%/33.3% रह सकता है. इस दौरान EBITDA मार्जिन 46.9%/50.8%/50.6% पर पहुंच सकता है जो FY24 के लिए केवल 22.5% था. नेट प्रॉफिट FY24-27 के बीच 47% CAGR से ग्रोथ करने की उम्मीद है. रिटर्न ऑन इक्विटी 7.4% से बढ़कर 14.6% पर पहुंचने की उम्मीद है.
म्यूचुअल फंड्स की लगातार बढ़ रही हिस्सेदारी
DII, FII लगातार इस स्टॉक में हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं. FII की हिस्सेदारी सितंबर तिमाही के आधार पर 13.04% पर थी जो सितंबर 2023 में 9.51% पर थी. डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की हिस्सेदारी 6.69% पर पहुंच गई जो सितंबर 2023 में 1.66% पर थी. 14 म्यूचुअल फंड्स का पैसा इस स्टॉक में लगा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)