कमजोर बाजार में भी होगी कमाई; एक्सपर्ट के ये 3 मिडकैप स्टॉक्स देंगे बंपर रिटर्न, जानें स्टॉप लॉस और टारगेट
शेयर बाजार में लगातार कमजोरी दर्ज की जा रही. बाजार की कमजोरी में भी चुनिंदा शेयर तूफानी तेजी दिखाने को तैयार है. इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर से 3 बेहतरीन शेयर पिक किए हैं.
शेयर बाजार में लगातार कमजोरी दर्ज की जा रही. बाजार की कमजोरी में भी चुनिंदा शेयर तूफानी तेजी दिखाने को तैयार है. इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर से 3 बेहतरीन शेयर पिक किए हैं. JM फाइनेंशियल सर्विसेज के आशीष चतुरमोहता ने शॉर्ट, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए 1-1 शेयर पर खरीदारी की राय दी है. इसमें AMI Organics, Surya Roshni और Syrma SGS Technology के शेयर शामिल हैं.
बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स कराएंगे कमाई
आशीष चतुरमोहता ने लॉन्ग टर्म के लिए Syrma SGS Technology के शेयर पर खरीदारी की राय दी है. कंपनी का मार्केट कैप करीब 5800 करोड़ रुपए का है. कंपनी में प्रोमोटर होल्डिंग करीब 47 फीसदी की है. FII-DII की हिस्सेदारी भी 13 फीसदी के आसपास है. इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चर सेक्टर में डिजाइन करने वाली दिग्गज कंपनी है. कंपनी की कुल आय में 47 फीसदी आय एक्सपोर्ट से आती है.
लॉन्ग टर्म के लिए पसंदीदा शेयर
उन्होंने कहा कि कंपनी की सबसे अच्छी बात यह है कि किसी एक सेक्टर या फिर क्लाइंट पर डिपेंडेंसी काफी कम है. रेलवे, कंज्यूमर ड्यूरेबल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज जैसे सेक्टर से कंपनी का बिजनेस आता है. कंपनी के फंडामेंटल काफी दमदार है. शेयर पर 340 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की राय है. 9 से 12 महीने के लिए शेयर पर 450 रुपए का टारगेट है. बता दें कि शेयर 356 रुपए के पास ट्रेड कर रहा है.
इस स्टॉक से चमकेगा पोर्टफोलियो
आशीष चतुरमोहता ने Surya Roshni को पोजीशनल पिक के तौर पर चुना है. उन्होंने कहा कि शेयर का बेस 760 रुपए के आसपास बना हुआ है. शेयर का ऑलटाइम हाई 870 रुपए के पास बना था. शेयर में अपसाइड की पूरी संभावना है. इसके तहत शेयर पर 760 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 870 रुपए और 900 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की राय है. कंपनी को लगातार आ रहे इंफ्रा प्रोजेक्ट्स का सपोर्ट मिलेगा. कंपनी ने पिछले 4 सालों में करीब 1200 करोड़ रुपए के कर्ज भुगतान किया है. फिलहाल कंपनी पर 475 करोड़ का कर्ज है.
शॉर्ट टर्म होगा तगड़ा मुनाफा
उन्होंने शॉर्ट टर्म के लिए AMI Organics के शेयर पर खरीदारी की राय दी है. शेयर 1172 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए खरीदारी की सलाह है. इसके लिए 1130 रुपए का स्टॉपलॉस है, जबकि शेयर पर 1350 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट है.