बिजली की तेजी सा चढ़ा ये Stock! नई पार्टनरशिप के बाद हो सकती है री-रेटिंग; 6 महीने में दिया है 108% रिटर्न
Amara Raja Share Price: Amara Raja Energy & Mobility में आज अपर सर्किट लग गया है. स्टॉक में बाजार खुलने के बाद से ही 10% से ज्यादा की तेजी नजर आ रही थी. दोपहर 1 बजे के आसापास शेयर 17% से ज्यादा की तेजी के साथ 1,617 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
Amara Raja Share Price: घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को जबरदस्त रैली दिखाई दे रही है. सेंसेक्स-निफ्टी और बैंक निफ्टी में नए रिकॉर्ड हाई बन रहे हैं. ऐसे में आज एक खास Stock पर भी नजर है, जिसने जबरदस्त उछाल देखी है. बैटरी बनाने वाली बड़ी कंपनी Amara Raja Energy & Mobility में आज अपर सर्किट लग गया है. स्टॉक में बाजार खुलने के बाद से ही 10% से ज्यादा की तेजी नजर आ रही थी. दोपहर 1 बजे के आसापास शेयर 17% से ज्यादा की तेजी के साथ 1,617 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. स्टॉक ने इंट्राडे में 1655 का 52 हफ्तों का हाई छू लिया था.
क्यों आई Amara Raja में तेजी?
Amara Raja की सब्सिडियरी ने lithium-ion cells के LFP टेक्नोलॉजी के लिए चीन की कंपनी GIB EnergyX के साथ टेक्नोलॉजी करार किया है. Slovakia की 'InoBat और चीन की Gotion High-tech की JV है GIB. करार से कंपनी को सेल टेक्नोलॉजी का IP और तेजी से गीगाफैक्ट्री बनाने में मदद मिलेगी. Volkswagen, Chery और VinFast जैसी कंपनियों को Gotion बैटरी सप्लाई करती है. Gotion, InoBat और कंपनी का कनेक्शन है. पिछले हफ्ते Amara Raja ने InoBat में 179 करोड़ रुपए का अतिरिक्त निवेश किया था. अधिग्रहण के बाद हिस्सेदारी बढ़कर 9.32% हुई. Amara Raja और Gotion दोनों ही Slovakia स्थित InoBat में शेयरहोल्डर है.
आकर्षक वैल्यूएशन
Amara Raja FY26E के PE पर Exide की तुलना में 30% डिस्काउंट पर चल रहा है. Exide के मुकाबले औसतन ये 10-15% प्रीमियम पर ट्रेड हुआ है. JP Morgan का कहना है किGotion के साथ करार कंपनी के लिए Rerating का ट्रिगर हो सकता है. हाउस ने वैसे इस स्टॉक पर Neutral की रेटिंग दी थी और टारगेट 1210 का दिया था, जिसे ये स्टॉक पीछे छोड़ चुका है. JP Morgan ने कहा कि ये डील कंपनी के लिए बहुत अहम मील का पत्थर है. इस पार्टनरशिप से कंपनी की गीगाफैक्टरी की गति तेजी से बढ़ेगी. इस पार्टनरशिप, संभावित OEM कॉन्ट्रैक्ट्स और इक्विटी/डेट फंडिंग पर स्पष्टता आने से कंपनी की री-रेटिंग हो सकती है.
02:30 PM IST