Agri Stocks Up: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार (23 जुलाई) को देश का आम बजट पेश किया. इसमें सरकार ने किसानों के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं, जिसके बाद एग्री स्टॉक्स में तेजी नजर आई है. वित्तमंत्री ने बताया कि सरकार खेती में उत्पादकता बढ़ाने के लिए उपाय करेगी और उत्पादन बढ़ाने के लिए खास जोर रहेगा. उन्होंने कहा कि खेती में उत्पादन बढ़ाने के लिए रिसर्च को जोर दिया जाएगा. ज्यादा पैदावार देने वाली और मौसम की मार से कम प्रभावित होने वाली फसलों की वेराइटी लाई जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीतारमण ने अपने संबोधन में कहा कि 32 फसलों की 109 वेरायटी लाई जाएगी. दालों, तिलहन के लिए मिशन मोड पर काम जारी है. सब्जियों की पैदावार बढ़ाने के लिए क्लस्टर स्कीम लाएंगे. तिलहन उत्पादन में आत्मनिर्भर बनने की योजना का ऐलान है. FY25 में 400 जिलों में खरीफ फसलों का डिजिटल सर्वे होगा. श्रिंप उत्पादन बढ़ाने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी. कृषि और सहायक क्षेत्रों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया जाएगा.

एग्री स्टॉक्स में आई तेजी

उनकी इस घोषणाओं के बाद एग्रीकल्चर से जुड़े शेयरों में तेजी नजर आई. Dhanuka Agri 5% से ज्यादा चढ़कर 1,746 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. Jaun Irrigation में 2.56% की तेजी आई थी और ये 72.91 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. JK Agri के शेयरों में 1.29% की तेजी आई थी और ये 443 रुपये पर चल रहा था.