अडाणी ग्रुप (Adani Group Stocks) को लेकर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg research) की रिपोर्ट आने के बाद ग्रुप के शेयरों में अंधाधुंध बिकवाली हो रही है. अडाणी ग्रुप के शेयरों में 25 फीसदी तक की भारी गिरावट आई है. पिछले दो कारोबारी सत्रों से अडाणी ग्रुप के शेयरों में सेलर्स की बाढ़ देखी जा रही है. इस बिकवाली के कारण ग्रुप के निवेशकों के 4 लाख करोड़ से ज्यादा डूब गए हैं. इस गिरावट का असर ओवरऑल बाजार पर भी साफ दिख रहा है. सेंसेक्स 1100 अंकों से अधिक फिसल चुका है और यह 59 हजार के ठीक ऊपर बना हुआ है. निफ्टी 17550 के नीचे आ गया है. बाजार की बिकवाली से आज शेयर बाजार निवेशकों के 8 लाख करोड़ से ज्यादा डूब चुके हैं.

Adani Enterprises FPO प्राइस के नीचे आया

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Adani Enterprises का शेयर आज 20 फीसदी की गिरावट के साथ 2721 रुपए तक पहुंच गया था. आज अडाणी एंटरप्राइजेज का एफपीओ भी खुला. 20 हजार करोड़ के इस एफपीओ के लिए प्राइस 3112-3276 रुपए तय किया गया है. शेयर की कीमत इससे काफी नीचे आ गई है. दोपहर के 2.20 बजे Adani Total Gas 20 फीसदी टूटकर 2928 रुपए  के स्तर पर है.

Adani Green Energy 20 फीसदी टूटा

Adani Green Energy 20 फीसदी टूटकर 1486 रुपए के स्तर पर है. यह 52 हफ्ते का नया लो है. Adani Transmission 20 फीसदी की गिरावट के साथ 2014 रुपए पर है. 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 1810 रुपए है. Adani Ports  में 25 फीसदी की गिरावट आई. अडाणी पावर में 5 फीसदी की गिरावट है और यह 248 रुपए के स्तर पर है. Adani Wilmar 5 फीसदी के लोअर सर्किट के साथ 516 पर है.

ACC, Ambuja, NDTV 25 फीसदी तक टूटे

अडाणी ग्रुप ने अंबुजा सीमेंट, ACC सीमेंट और NDTV को भी खरीदा है. इन शेयरों में भी बिकवाली  है. ACC 15 फीसदी की गिरावट के साथ 1850 के नीचे है. कारोबार के दौरान Ambuja Cements में 25 फीसदी की गिरावट आई और यह 345 रुपए तक लुढ़क गया. NDTV 5 फीसदी की गिरावट के साथ 256 रुपए के स्तर पर है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें