Adani Group Stocks: अदानी ग्रुप की मुश्किलें बढ़ी, शेयरों में उतार-चढ़ाव पर MSCI करेगा रिव्यू-जानिए पूरी डीटेल्स
24 जनवरी, 2023 को अदानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद भारी बिकवाली देखने को मिल रही. इसके बाद बॉन्ड मार्केट से लेकर इक्विटी मार्केट में बिकवाली से निवेशकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है.
Adani Group Stocks: अदानी ग्रुप की मुश्किलें कम होने का नाम ले रही. ग्रुप शेयरों में जारी उतार-चढ़ाव को देखते हुए MSCI ने बड़ा ऐलान किया है. अमेरिकी कंपनी अनिश्चितता के चलते अदानी ग्रुप के फ्री फ्लोट को रिव्यू करेगा. बता दें कि 24 जनवरी, 2023 को अदानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद भारी बिकवाली देखने को मिल रही. इसके बाद बॉन्ड मार्केट से लेकर इक्विटी मार्केट में बिकवाली से निवेशकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है.
MSCI अदानी ग्रुप स्टॉक्स पर क्या करेगा?
खबरों के मुताबिक MSCI अनिश्चितता के कारण अदानी ग्रुप के फ्री फ्लोट की समीक्षा करेगा. कंसल्टेंसी पेपर के बाद मार्केट पार्टिसिपेंट्स से MSCI को फीडबैक मिला. आज MSCI के बदलावों का ऐलान होगा. MSCI ने कहा कि अदानी की रीव्यू उसकी रेगुलर फरवरी रीव्यू के रूप में की जाएगी. जैसे-जैसे फ्री फ्लोट कम होगा, वैसे-वैसे आने वाले दिनों में रीव्यू में कुछ नामों को इंडेक्स से हटाए भी जा सकता है.
MSCI Standard Index में अदानी ग्रुप स्टॉक्स का वेटेज
कंपनी वेटेज वैल्यु (₹Cr)
Adani Ent 0.71% 3552
Adani Total Gas 0.55% 2726
Adani Transmission 0.48% 2396
Adani Ports 0.40% 1983
Adani Green 0.37% 1817
Adani Power 0.18% 826