Adani Group Stocks: MSCI ने घटाया इन 4 शेयरों का वेटेज, अब क्या करें निवेशक? दूर रहें या बनें रहें, अनिल सिंघवी से जानें
Adani Group Stocks: Adani Enterprises, Adani Transmission, Adani Total Gas और ACC शामिल हैं. MSCI के बाद से वेटेज घटाने के बाद अनुमान के मुताबिक ही अदानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट भी देखने को मिल रही है.
Adani Group Stocks: 24 जनवरी को आई अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अदानी ग्रुप के शेयरों पर लगातार खतरा मंडरा रहा है. हर दिन अदानी ग्रुप के स्टॉक्स को लेकर कोई ना कोई निगेटिव खबर आ ही रही है. कल ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि अमेरिकी कंपनी MSCI अदानी ग्रुप के फ्री फ्लोट को रिव्यू करेगा. लेकिन आज का ताजा अपडेट ये है कि MSCI ने अदानी ग्रुप की 4 कंपनियों के शेयरों में वेटेज को घटादिया है. इसमें Adani Enterprises, Adani Transmission, Adani Total Gas और ACC शामिल हैं. MSCI के बाद से वेटेज घटाने के बाद अनुमान के मुताबिक ही अदानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट भी देखने को मिल रही है. अब ऐसे में निवेशकों को क्या करना चाहिए. क्या अदानी ग्रुप के शेयरों में बने रहना चाहिए या निकल जाना चाहिए. इस तरह के सवालों का जवाब ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने दिया है.
वेटेज घटने का असर आएगा
अनिल सिंघवी का कहना है कि अदानी ग्रुप के शेयरों में सेलिंग होनी ही थी. बाजार को इस बात का अनुमान लग गया था कि MSCI वेटेज घटाएगा और इसलिए आज सुबह से शेयरों में सेलिंग देखने को मिल रही है. 10.25 पर अदानी ट्रांसमिशन के शेयर में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लग चुका है. इसके अलावा अदानी टोटल गैस के शेयर में भी वेटेज घटने के बाद लोअर सर्किट लगा है.
LIC मांगेगी सफाई
कल एलआईसी के नतीजे आए थे. इस दौरान कंपनी ने कहा कि वो एक्सपोजर को लेकर अदानी ग्रुप से सफाई मांगेगी. टॉप मैनेजमेंट से मिलकर बिगड़ते हालातों पर सफाई ली जाएगी. अनिल सिंघवी ने कहा कि आने वाले समय में अभी बैंकों या कंपनियों की तरफ से इस तरह के स्टेटमेंट आते रहेंगे.