Damani Portfolio Stock: शेयर बाजार के दिग्‍गज निवेशक आरके दमानी (RK Damani) पोर्टफोलियो का स्‍टॉक ऐवेन्‍यू सुपरमार्ट (Avenue Supermart) ग्‍लोबल ब्रोकरेज CLSA के रडार पर आया है. ब्रोकरेज  का मानना है कि यह शेयर आने वाले समय में आउटपरफॉर्म कर सकता है. मंगलवार (27 अगस्‍त) को शेयर में सुस्‍त शुरुआत हुई और कारोबार के आखिर में करीब सपाट सेटल हुआ. बीते 6 महीने में शेयर करीब 30 फीसदी की तेजी दिखा चुका है. बता दें, ऐवेन्‍यू सुपरमार्ट, देशभर में डीमार्ट (DMart) ब्रांड नाम से रिटेल बिजनेस ऑपरेट करती है. 

DMart: CLSA ने बढ़ाया टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CLSA ने DMart पर 'आउटपरफॉर्म' पर रेटिंग बनाए रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस 5535 से बढ़ाकर 5650 कर दिया है. 27 अगस्‍त 2024 को शेयर 4952 पर सेटल हुआ. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक करीब 14-15 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है. बीते 6 महीने में शेयर करीब 30 फीसदी की तेजी दिखा चुका है. जबकि 2024 में अब तक डीमार्ट का रिटर्न 22 फीसदी और बीते 1 साल का 40 फीसदी से ज्‍यादा रहा है.  

ऐवेन्‍यू सुपरमार्ट शेयर बाजार के दिग्‍गज निवेशक आरके दमानी का पोर्टफोलियो स्‍टॉक है. दमानी की प्रमोटर होल्डिंग है. जून 2024 तक शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक दमानी की डीमार्ट में होल्डिंग 67.2 फीसदी है. 

DMart: क्‍या है CLSA की कमेंट्री

CLSA का कहना है कि डीमार्ट के लिए स्‍टॉक आउटलुक पॉजिटिव है. भारती रिटेल में कंपनी लंबे से समयकॉस्‍ट-लीडर बनी हुई है.  डीमार्ट ने सोलन एनर्जी का इस्‍तेमाल बढ़ा दिया है और अपने स्‍टोर्स के लिए ज्‍यादा से ज्‍यादा ग्रीन बिल्डिंग सर्टिफिकेशन हासिल किया है. इससे कंपनी का बिजली पर खर्च घटा है. कंपनी की सालाना रिपोर्ट में मैनेजमेंट का फोकस बेहतर स्‍टेनेबिलिटी है.  

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)