ACC Stock Performance: सीमेंट सेक्‍टर की कंपनी ACC को दूसरी तिमाही (Q2FY23) में घाटा हुआ है. फ्यूल की लागत तेजी से बढ़ने का असर कंपनी के मार्जिन्‍स पर हुआ है. मंगलवार को शुरुआती सेशन में एसीसी के स्‍टॉक में दबाव देखा गया. शेयर में 1.5 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट है. जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी को 87.35 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. हालांकि, कंपनी का रेवेन्‍यू इस अवधि में 6 फीसदी से ज्‍यादा बढ़ा है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस ने स्‍टॉक पर अपनी इन्‍वेस्‍टमेंट स्‍ट्रैटजी जारी की है. साथ ही टारगेट प्राइस भी रिवाइज किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ACC: क्‍या है ब्रोकरेज की राय

Goldman Sachs ने एसीसी पर न्‍यूट्रल की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस 2200 से बढ़ाकर 2375 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि लागत में तेज बढ़ोतरी का असर कंपनी के मुनाफे पर देखा गया. नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. दिसंबर तिमाही में सुधार देखने को मिल सकता है. 

Morgan Stanley ने एसीसी पर अंडरवेट की रेटिंग दी है. टारगेट 2050 से घटाकर 1950 कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. कंपनी का EBITDA तेजी से गिरा है. 

Jefferies ने ACC पर खरीदारी की राय बनाए रखी है. हालांकि, टारगेट 3030 से घटाकर 2999 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि 3QCY22 में कंपनी को नेट लॉस लागत में तेजी से हुई बढ़ोतरी के चलते हैं. सालाना आधार पर EBITDA 98 फीसदी घटकर 16.4 करोड़ रुपये पर आ गया.

HSBC ने एसीसी पर Reduce की रेटिंग बरकरार रखी है. टारगेट 2100 रुपये रखा है. Citi की एसीसी पर खरीदारी की राय है. टारगेट 2900 रुपये प्रति शेयर है. Macquarie ने एसीसी पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है. 2767 रुपये का टारगेट दिया है.  

मोतलाल ओसवाल ने शेयर पर न्‍यूट्रल की राय दी है. 2430 रुपये प्रति शेयर टारगेट रखा है. ICICI सिक्‍युरिटीज ने स्‍टॉक पर रेटिंग Buy से डाउनग्रेड कर ADD कर दिया है. टारगेट भी 2615 से घटाकर 2,580 किया है. एक्सिस सिक्‍युरिटीज ने एसीसी पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही टारगेट प्राइस 2760 रुपये प्रति शेयर रखा है. 17 अक्‍टूबर 2022 को कंपनी का शेयर 2270 रुपये पर बंद हुआ था. 

ACC: कैसे रहे Q2 नतीजे

ACC का सितंबर 2022 तिमाही में 87.32 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट लॉस हुआ है. फ्यूल की कीमतों में तेज से बढ़ोतरी के चलते कंपनी को घाटा हुआ है. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 450.21 करोड़ का मुनाफा कमाया था. हालांकि, जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से कुल रेवेन्‍यू 6.42 फीसदी बढ़कर 4,057.08 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 3,812.31 करोड़ रुपये थे. समीक्षाधीन तिमाही के दौरान ACC का EBITDA घटकर 16 करोड़ रुपये पर रहा. जो पिछले साल इसी तिमाही में 712 करोड़ रुपये था. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)