ABB India Share Price: कई कारोबारी सत्रों से लगातार तेज उतार-चढ़ाव देख रहे हैं बाजार में चौथी तिमाही के नतीजों के दम पर कई स्टॉक सुर्खियां बना रहे हैं. सोमवार को भी बाजार में तेज गिरावट दर्ज हो रही थी, लेकिन एक स्टॉक लगातार नई ऊंचाइयां छूता नजर आया. इलेक्ट्रिफिकेशन और ऑटोमेशन दिग्गज ABB India Ltd. के स्टॉक में सोमवार को अपर सर्किट लग गया. शेयरों में 10% से ज्यादा की तेजी दर्ज हो रही थी. स्टॉक 7506 रुपये पर खुला था और दोपहर 2 बजे तक 10 पर्सेंट की तेजी के साथ 7896 पर पहुंच गया था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्यों आई तेजी?

ABB India के शेयरों में तेजी के पीछे इसके दमदार नतीजे हैं. कंपनी ने अब तक के सबसे बढ़िया नतीजे पेश किए हैं.

EBITDA हुआ  लगभग 2 गुणा  (YoY) 

EBITDA 565 Cr VS 285 Cr UP 98% (Not for GFX)

EBITDA उम्मीद से 52% अधिक (Jefferies EST)

मार्जिन सालाना आधार पर 6.5% बढ़कर 18.3%, Jefferies को  12.2% की उम्मीद था

Q4 में ऑर्डर बुक 3607 cr पिछले पांच वर्षों के Q1 में highest

Electrification और Automation  कारोबार में मजबूती

डाटा सेंटर और स्मार्ट बिल्डिंग क्षेत्रों  से अच्छे मांग  

एक्सपोर्ट  कारोबार का भी था अच्छा योगदान

कैसा है ऑर्डर बुक?

आर्डर इनफ्लो में 15% और आर्डर बैकलॉग में 24% की बढ़ोतरी

Technologically superior solutions की बढ़ती मांग और सरकार के बढाती capex से ऑर्डर की गति में बढ़ोतरी

Orders 3607 Cr VS 3125 Cr UP 15.4%

order backlog 8923 Cr VS 7170 Cr UP 24.4%

ब्रोकरेज ने क्या दिए टारगेट?

Jefferies ने इसपर BUY की रेटिंग मेंटेन की है और टारगेट प्राइस को 6250

से बढ़ाकर 8845 कर दिया है.