शेयर बाजार में इन दिनों जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा. बाजार के प्रमुख इंडेक्स नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचे. फिर मजबूत करेक्शन भी दिखा. मार्केट में मची हलचल के बीच क्वालिटी स्टॉक्स फोकस में हैं. घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस ने खरीदारी के लिए दमदार फंडामेंटल वाले शेयर पिक किए हैं. इन शेयरों में ITC, APL Apollo, Kaynes Tech, Lemon Tree Hotels और ICICI Lombard शेयर शामिल हैं. शेयरों को लॉन्ग टर्म के लिए खरीदारी की राय दी है. 

1) APL Apollo Tubes

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

APL Apollo Tubes के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म MOFSL ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1930 रुपये है. 20 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 1539.60 रुपये पर बंद हुआ.  

2) ITC 

ITC के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म MOFSL ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 535 रुपये है. 20 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 468.20 रुपये पर बंद हुआ.  

3) Kaynes Tech 

Kaynes Tech के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म MOFSL ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 3100 रुपये है. 20 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 2686.85 रुपये पर बंद हुआ. 

4) Lemon Tree Hotels

Lemon Tree Hotels के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म MOFSL ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 150 रुपये है. 20 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 134.05 रुपये पर बंद हुआ. 

5) ICICI Lombard

ICICI Lombard के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म MOFSL ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1650 रुपये है. 20 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 1474.50 रुपये पर बंद हुआ. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)