बाजार की हलचल में बनाएं मोटा मुनाफा, अनिल सिंघवी ने खरीदारी के लिए चुना ये 2 स्टॉक, नोट कर लें टारगेट-स्टॉपलॉस
Stock Of The Day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि आज बाजार में दोनों तरफ ट्रेडिंग के मौके होंगे. इसलिए खरीदारी के लिए कैश मार्केट से 2 दमदार स्टॉक पिक किया है.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में आज जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. क्योंकि ग्लोबल और लोकल दोनों संकेत मिलेजुले हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि आज बाजार में दोनों तरफ ट्रेडिंग के मौके होंगे. इसलिए खरीदारी के लिए कैश मार्केट से 2 दमदार स्टॉक पिक किया है. इन शेयरों में LIC और 360 ONE WAM शामिल हैं. उन्होंने ट्रेड के लिए इंट्राडे टारगेट और स्टॉपलॉस के साथ ट्रिगर्स भी दिए हैं.
धमाकेदार रिटर्न के लिए लगाएं पैसा
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि कैश मार्केट में 360 ONE WAM को खरीदें. शेयर के लिए 625 रुपए का स्टॉपलॉस है. उन्होंने कहा कि शेयर के लिए 645, 650 और 660 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. कंपनी को अल्ट्रा HNI सेगमेंट में जारी बुलरन का फायदा मिलेगा. शेयर पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी ने भी टारगेट बढ़ाया है. सिटी ने कहा कि शेयर 750 रुपए तक का लेवल टच करेगा, जोकि पहले 615 रुपए का था.
LIC में करें खरीदारी
अनिल सिंघवी ने सरकारी इंश्योरेंस कंपनी LIC के शेयर में भी खरीदारी की राय दी है. शेयर पर 745 रुपए का स्टॉपलॉस है. शेयर पर 770, 775 और 785 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. दरअसल, कंपनी को SEBI के न्यूनतम शरहोल्डिंग नियम में छूट दी गई है. इसके तहत कंपनी को अगले 10 साल में न्यूनतम पब्लिक शरहोल्डिंग 25 % करनी होगी. साथ ही न्यूनतम 25% पब्लिक शरहोल्डिंग करने के लिए May 2032 तक का समय दिया है.