बाजार में खरीदारी के लिए 2 तगड़े शेयर, अनिल सिंघवी का बुलिश नजरिया, नोट कर लें टारगेट और स्टॉपलॉस
Stock Of The Day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बजट से पहले उतार-चढ़ाव रहने की संभावना है. ऐसे में मार्केट में कमाई के लिए 2 ट्रेड दिए.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में नतीजों के दम पर चुनिंदा स्टॉक एक्शन में हैं. इन शेयरों में ट्रेड का भी मौका बन रहा. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि बजट से पहले उतार-चढ़ाव रहने की संभावना है. ऐसे में मार्केट में कमाई के लिए 2 ट्रेड दिए. आज खरीदारी के लिए United Spirits और JSW Energy को पिक किया है.
दमदार ग्रोथ से शेयर भरेगा उड़ान
अनिल सिंघवी ने कहा कि वायदा बाजार में United Spirits Fut में खरीदारी की राय है. शेयर को 1080 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर ऊपर में 1128 और 1150 रुपए का अपसाइड टच कर सकता है. कंपनी ने दिसंबर तिमाही में अनुमान से बेहतर नतीजे जारी किए हैं. कंपनी का प्रीमियम ब्रांड्स लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे. डिमांड भी मजबूत है. शानदार ऑपरेशनल परफॉर्मेंस के साथ मार्जिन में भी सुधार हो रहा है.
आज #AnilSinghvi ने दी United Spirits Futures में खरीदारी की राय?
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 24, 2024
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स? देखिए इस वीडियो में...@AnilSinghvi_ #Stockoftheday #StockMarket pic.twitter.com/pQYD5sP05m
एनर्जी सेक्टर का शेयर खरीदें
कैश मार्केट में JSW Energy का शेयर खरीदने की सलाह है. अनिल सिंघवी ने कहा कि शेयर को 474 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर ऊपर में 498, 502 और 510 रुपए का टारगेट दिया है. कंपनी का शेयर दमदार ऑपरेशनल परफॉर्मेंस के दम पर तेजी दिखा सकता है. उन्होंने कहा कि थर्मल और रिन्युएबल कारोबार अच्छा कर रहे हैं. बड़े कैश फ्लो के साथ अच्छी बैलेंसशीट है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
09:05 AM IST