शेयर बाजार में मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है. ऐसे में चुनिंदा शेयर फोकस में रहेंगे. इनमें Panacea Biotech, Atul Auto, P&G Health, PayTM, Ramkrishna Forging, Vascon Eng, TVS Motors, RIL, Torrent Pharma समेत Coforge के शेयर शामिल हैं. खबरों के दम पर ये स्टॉक्स इंट्राडे में एक्शन दिखा सकते हैं. 

1.Coforge

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी में आज 1.63 Cr शेयरों की ब्लॉक डील संभव        

कंपनी  में प्रमोटर Hulst BV (Baring Private Equity Asia) पूरा  26.63% हिस्सा बेच सकता है 

ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस Rs 4550/शेयर (CMP से 7.4% डिस्काउंड)   ~ CMP is 4912

2.Torrent Pharma 

 

USFDA ने कंपनी के दहेज़ फैसिलिटी का इंस्पेक्शन पूरा किया  

USFDA ने Establishment Inspection Report (EIR) जारी किया 

3.Reliance Industries 

सब्सिडियरी रिलायंस रिटेल वेंचर्स में QIA  8,278 करोड़  का  निवेश करेगा  

सब्सिडियरी RRVL में QIA को 0.99% हिस्सा मिलेगा  

QIA के निवेश की इक्विटी वैल्यू  8.28 लाख  करोड़ की है   

QIA: Qatar Investment Authority (Sovereign Wealth Fund of State of Qatar) 

RRVL: Reliance Retail Ventures Ltd 

4.TVS Motors

कंपनी ने 2 व्हीलर EV स्कूटर TVS X लांच किया 

TVS X के लांच से कंपनी  नया वैश्विक बेंचमार्क सेट करेगी 

5. ऑर्डर मिलने से फोकस में स्टॉक्स

 

Vascon Eng

कंपनी को BMSICCL से 605.65 करोड़ के आर्डर के लिए LoA मिला 

BMSICCL: Bihar Medical Services & Infrastructure Corporation Ltd 

Ramkrishna Forging

कंपनी को `156 Cr के ऑर्डर मिले      

Eurasian फार्म इक्विपमेंट कंपनी से ऑर्डर मिले

ट्रांसमिशन, इंजन कंपोनेंट की सप्लाई के लिए ऑर्डर मिले4 साल में कंपनी को पूरा करना होगा ऑर्डर

6.Atul Auto

फंड्स की खरीदारी से कल शेयर 15% तक चढ़ा  

SOCIETE GENERALE ने 1.41 लाख शेयर 409.54 रुपए के भाव पर खरीदे

7.Panacea Biotech 

सीरम इंस्टीट्यूट ने हिस्सेदारी बेची 

SERUM INSTITUTE OF INDIA PRIVATE LIMITED ने 5 लाख (0.82%) शेयर 146.31 रुपए के भाव पर बेचे

बिक्री के बाद Serum Institute of India का हिस्सा 6.16% हुआ, जो पहले 6.97% था 

8.P&G Health 

चौथी तिमाही में कमजोर नतीजे

Profit Down 26.8% to Rs 30 cr v/s Rs 41 cr

Margin 14.9% Vs 19.9% 

Revenues Up 1.6% to Rs 301 cr

9.PayTM 

Bernstein on Paytm 

CMP: 905

Initiate Outperform

Target 1100

10.Tea & Coffee stocks in focus 

इंटरनेशनल मार्केट में कीमतें बढ़ी

चाय की कीमत करीब 10% और कॉफी का भाव 4% बढ़ा

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

50