Stocks to Buy: शेयर बाजार में लगातार दो दिन की गिरावट के बाद मंगलवार को भारी उतार-चढ़ाव है. BSE सेंसेक्स दिन के सबसे ऊंचे स्तर से 451 अंक गिरकर 50,406.12 पर कारोबार कर रहा है. इंट्राडे में इंडेक्स 50,857.98 तक भी पहुंचा, जो कल 50,395 पर बंद हुआ था. ऐसे में आप कहां पैसा लगाएं? ज़ी बिज़नेस के पैनल में शामिल मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) आज आपके लिए एक BUY कॉल लेकर आएं हैं. जहां आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा. क्या है कंपनी की खासियत, शेयर में तेजी के ट्रिगर्स, किन लेवल्स पर और कितने टार्गेट के लिए करें पोर्टफोलियो में करें शामिल? जानें सबकुछ यहां

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के GEMS

संदीप जैन ने आज के Gems के लिए Datamatics Global Services Limited को चुना है.1987 में निगमित संदीप जैन के अनुसार, दैटामैटिक्स ग्लोबल इस सेगमेंट की सबसे पुरानी आईटी कंपनी में से एक है. डेटामैटिक्स कन्सल्टिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, डेटा मैनेजमेंट और बिज़नेस प्रोसेस मैनेजमेंट सर्विस का प्रदान करता है. इसकी सेवाएं रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग एल्गोरिदम का इस्तेमाल करती हैं. कंपनी का मुख्यालय मुंबई में है. इसके अलावा अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, एशिया और यूरोप में भी कंपनी मौजूदगी है.

मार्केट एनालिस्ट संदीप जैन के मुताबिक, डेटामैटिक्स एक बेहतरीन कंपनी है. अगर हम डेटामैटिक्स के फंडामेंटल के बारे में बात करते हैं, कंपनी के शेयरों का पीई मल्टीपल 10 है और यह एक 0 Debt कंपनी है. डेटामेटिक्स की सेल्स ग्रोथ लगभग 12-13% है और पिछले पांच साल में कंपनी की प्रॉफिट ग्रोथ लगभग 8-10 % रही है.

इस कंपनी ने पिछली कुछ तिमाहियों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. पिछले साल दिसंबर की तिमाही के नतीजे अच्छे थे. कंपनी का PAT (Profit after Tax) दिसंबर 2019, 12 करोड़ था और 2020 दिसंबर में कंपनी का PAT 22 करोड़ था. 

डेटामेटिक्स ग्लोबल सर्विसेज लिमिटेड- खरीदारी की राय

करंट शेयर प्राइस:  122.70 रुपए

टार्गेट शेयर प्राइस:  150-170 रुपए

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखिए