Stocks to buy: आज सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में 953 अंकों की भारी गिरावट दर्ज की गई और यह 2 महीने के निचले स्तर 57145 पर बंद हुआ. निफ्टी 311 अंकों की गिरावट के साथ 17016 पर बंद हुआ. पिछले चार दिनों से जारी लगातार गिरावट में सेंसेक्स 2574 अंक फिसला है. इन चार दिनों में निवेशकों के 13.32 लाख करोड़ रुपए डूब गए हैं. केवल सोमवार की गिरावट में निवेशकों को 6.5 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है. बाजार के जानकार इस गिरावट में निवेश करने की सलाह दे रहे हैं. ICICI सिक्यॉरिटीज और आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने मीडियम टर्म के लिए इन शेयरों में  निवेश की सलाह दी है.

ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज में 57 फीसदी की तेजी संभव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI Securities ने Greenpanel Industries में खरीदारी की सलाह दी है. इसके लिए टार्गेट प्राइस 662 रुपए रखा गया है. आज इसका शेयर 419 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टार्गेट प्राइस आज के मुकाबले 57 फीसदी ज्यादा है. 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 625 रुपए और न्यूनतम स्तर पर 303 रुपए है.

बंधन बैंक में 58 फीसदी की तेजी संभव

आईसीआईसीआई सिक्यॉरिटीज ने बंधन बैंक में भी खरीदारी की सलाह दी है. इसके लिए टार्गेट प्राइस 408 रुपए रखा गया है.  पहले यह अनुमान 414 रुपए का था. आज इसका शेयर 261 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टार्गेट प्राइस आज के मुकाबले 58 फीसदी ज्यादा है. एक सप्ताह में इस शेयर में करीब 10 फीसदी की गिरावट आई है. 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 349 रुपए और न्यूनतम स्तर 229 रुपए है.

इंडसइंड बैंक में 24 फीसदी का उछाल संभव

ब्रोकरेज की तीसरी पसंद इंडसइंड बैंक है. इसके लिए टार्गेट प्राइस 1420 रुपए का रखा गया है. आज इंडसइंड बैंक का शेयर 1150 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. बीते एक सप्ताह में इसमें 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. टार्गेट प्राइस आज के मुकाबले 24 फीसदी ज्यादा है. 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 1275 रुपए और न्यूनतम स्तर 763 रुपए है.

ज्योति लैब्स में 23 फीसदी का उछाल संभव

इस लिस्ट में चौथा नाम Jyothy Labs का आता है. इसके लिए टार्गेट प्राइस 220 रुपए का रखा गया है. आज इसका शेयर 179 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टार्गेट प्राइस वर्तमान के मुकाबले 23 फीसदी ज्यादा है. 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 198.40 रुपए और न्यूनतम स्तर 130.15 रुपए है. शेयरखान ने इसके लिए टार्गेट प्राइस 215 रुपए का रखा है. ब्रोकरेज का पुराना टार्गेट 200 रुपए का था.

गुजरात फ्लूरोकेमिकल्स में 19 फीसदी का उछाल संभव

इस लिस्ट में पांचवां नाम Gujarat Fluorochemicals. गुजरात फ्लूरोकेमिकल्स शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 4270 रुपए का रखा गया है. आज इसका शेयर 3600 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. टार्गेट प्राइस वर्तमान के मुकाबले करीब 19 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी की योजना अगले छह महीने में फ्लूरोपॉलिमर और बैटरी केमिकल्स प्लांट के विस्तार का है. इस शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 3875 रुपए का और न्यूनतम स्तर 1708 रुपए का है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)