Theme Stocks to Buy: शेयर बाजार (Share Market) में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश बेहतर रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्‍छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Sidhdharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्‍वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम 'उभरते सितारे' है और इसमें नए जमाने के 4 क्‍वालिटी शेयर Navin Fluorine, Mastek, Route Mobile और KSB Ltd को शामिल किया है. इन स्‍टॉक्‍स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. इन स्‍टॉक्‍स में 25 फीसदी तक की तेजी आने की उम्‍मीद है. 

'उभरते सितारें' थीम क्यों चुना?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है कि IPL का मौसम है. अधिकांश टीम के नए-नए कप्‍तान आए हैं. ये सभी खिलाड़ी उभरते सितारे हैं. जैसे IPL के नए कैप्‍टन है. वैसे ही मार्केट के नए लीडर लेकर आया हूं. ये कंपनियां 'उभरते सितारे' हैं. मिडकैप स्‍पेस की इन कंपनियों से लंबी अवधि में दमदार प्रदर्शन की उम्‍मीद है. आने वाले समय में ये मिडकैप लॉर्ज कैप बन सकते हैं. इन कंपनियों अच्‍छा बिजनेस स्‍केल है ब्रांड भी बेहतर है. नेक्‍स्‍ट लेवल में जाने की तैयारी है.

सेडानी का कहना है कि इन कंपनियों की बैलेंस सीट मजबूत है. फिजिबिलिटी और अर्निंग्‍स भी दमदार है. इन मिडकैप कंपनियों में आगे मजबूत आय और दमदार मुनाफे की क्षमता है. बीते 10 साल में निफ्टी के मुकाबले मिडकैप का रिटर्न ज्‍यादा रहा है. उन्‍होंने बताया कि चारों में शेयरों में निवेशकों को कितना-कितना एलोकेशन करना चाहिए. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें 

 

ये 4 शेयर कराएंगे तगड़ा मुनाफा 

 

नवीन फ्लोरिंग (Navin Fluorine) 

Target - 5050 

Return (1 yr) - 25%

Allocation - 30% 

मास्‍टेक (Mastek) 

Target - 3510 

Return (1 yr) - 14%

Allocation - 30%  

रूट मोबाइल (Route Mobile) 

Target - 1865 

Return (1 yr) - 25%

Allocation - 20% 

KSB लिमिटेड (KSB Ltd)

Target - 1352  

Return (1 yr) - 9%

Allocation - 20% 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)