Stocks to buy: ग्‍लोबल रुझानों के चलते घरेलू शेयर बाजारों में भी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. इस बीच कंपनियों के अर्निंग्‍स सीजन में अच्‍छे नतीजों के दम पर कई स्‍टॉक आकर्षक नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक स्‍टॉक सरकारी कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल (Ircon International Ltd) का है. मार्च 2022 तिमाही में मजबूत नतीजों के बाद यह PSU स्‍टॉक ब्रोकरेज हाउस IDBI कैपिटल (IDBI Capital) की रडार पर आया है. ब्रोकरेज का कहना है कि Q4FY22 में कंपनी का रेवेन्‍यू अनुमान से बेहतर रहा है. एग्‍जीक्‍यूशन में तेजी और एसेट मोनेटाइजेशन के चलते स्‍टॉक प्राइस को सपोर्ट मिलेगा. आईडीबीआई कैपिटल ने 50 रुपये से कम के इस स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. इरकॉन इंटरनेशनल रेल मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत कंपनी है. 

Ircon International: शेयर में आ सकती है 50% तेजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इरकॉन इंटरनेशनल पर ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म IDBI Capital ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 60 रुपये रखा है. 31 मई 2022 को शेयर का भाव 40 रुपये प्रति शेयर था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 50 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 

ब्रोकरेज का कहना है कि Q4FY22 में कंपनी का सटैंडअलोन रेवेन्‍यू अनुमान से 20 फीसदी ज्‍यादा रहा है. एबिटडा मार्जिन हालांकि कमजोर रहा, जिसे कंपनी ने वन-ऑफ इम्‍पैक्‍ट यानी एक बार का असर बताया है. चौथी तिमाही में 3000 करोड़ रुपये का दमदार ऑर्डर इनफ्लो रहा. वित्‍त वर्ष 2022 मेंकुल 16,200 करोड़ रुपये का ऑर्डर इनफ्लो रहा. वित्‍त वर्ष 23 में 10,000-15,000 करोड़ के ऑर्डर इनफ्लो का गाइडेंस है. 

ब्रोकरेज का कहना है कि इरकॉन ने FY23E के दौरान 10-15 फीसदी रेवेन्‍यू ग्रोथ का लक्ष्‍य रखा है, जिसमें एबिटडा मार्जिन 8 फीसदी रखा गया है. कंपनी ने 0.65 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का एलान किया है. 60 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ कंपनी के शेयर पर खरीदारी की राय बरकरार है. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Ircon International: कैसे रहे Q4 नतीजे

इरकॉन इंटरनेशनल का जनवरी-मार्च 2022 में रेवेन्‍यू 24 फीसदी उछलकर (YoY) 2800 करोड़ रुपये हो गया. EBITDA सालाना आधार पर 45 फीसदी घटकर 100 करोड़ रुपये पर रहा है. नेट प्रॉफिट की बात करें, तो Q4FY22 में 200 करोड़ से ज्‍यादा रहा. सालाना आधार पर 6 फीसदी और तिमाही आधार पर 52 फीसदी का इजाफा मुनाफे में हुआ है.  

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)